LATEST NEWS

मणिपुर में CRPF जवान द्वारा कैम्प में ताबड़तोड़ फायरिंग में बिहार के लाल की हुई मौत

Manipur News: गुरुवार 120वीं बटालियन के हवलदार द्वारा अपने सीनियर से हुए विवाद के बाद की गई अंधाधुंध फायरिंग में बिहार निवासी सीआरपीएफ जवान रविरंजन की मौत हो गई.

मणिपुर में CRPF जवान द्वारा कैम्प में ताबड़तोड़ फायरिंग में बिहार के लाल की हुई मौत
बिहार के लाल की हुई मौत- फोटो : Google

N4N डेस्क : मणिपुर में इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 120वीं बटालियन  के कैंप में रात करीब आठ बजे हुई एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध कर दी. इस इस गोलीबारी में एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की जद में आकर 8 लोगों गोली लगने से जख्मी हो गए है. घायलों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है। यह घटना बुधवार रात 8 बजे सीआरपीएफ कैंप की है। वही बताया जा रह है की गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सीआरपीएफ जवान ने खुद को भी गोली मार ली।


इस घटना में मारे गए कांस्टेबल की पहचान रविरंजन कुमार के तौर पर हुई है. जो मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी है. इस घटना में मारे गए कांस्टेबल की पहचान रविरंजन कुमार के तौर पर हुई है. जो मूल रूप से बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी है. जिले के पहाडपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सिसवा पंचायत के मलदहिया गाव के निवासी राजाराम प्रसाद के बड़े लड़के रविरंजन ने वर्ष 2023 में CRPF में योगदान दिया था. मणिपुर के इम्फाल पश्चिम जिले के लाम्फेल में पहली तैनाती पर था. जहाँ बीती रात सीनियर से विवाद के बाद एक जवान की फायरिंग की जद में आकर बुरी तरह जख्मी होगया. गोलीबारी के बाद अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Editor's Picks