Lalu Yadav program: बिहार चुनाव 2025 से पहले सियासी घमासान! लालू यादव के प्रोग्राम में जमकर हुआ बार बालाओं का डांस, वीडियो वायरल
बिहार चुनाव 2025 से पहले लालू यादव के कार्यक्रम में बार बालाओं के डांस को लेकर जदयू ने कड़ी आपत्ति जताई। जानें इस विवाद पर आरजेडी का पलटवार और तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के बारे में।

Lalu Yadav program in Motihari: बिहार चुनाव 2025 से पहले लालू यादव के एक कार्यक्रम में बार बालाओं के डांस को लेकर जदयू ने आरजेडी पर कड़ा हमला बोला है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घटना को राजनीति की अपसंस्कृति करार दिया और तेजस्वी यादव से इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।
जदयू का आरोप: श्रद्धांजलि सभा में डांस
लालू प्रसाद यादव रविवार को मोतिहारी के जमुनिया गांव में विधायक मनोज कुमार यादव के पिता की पुण्यतिथि में शामिल हुए थे। जदयू का आरोप है कि इस श्रद्धांजलि सभा में भीड़ जुटाने के लिए बार बालाओं का डांस कराया गया। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस घटना का वीडियो साझा करते हुए आरजेडी पर सवाल उठाए।
राजद का पलटवार
इस विवाद पर आरजेडी ने पलटवार किया है। महुआ विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि जिस कार्यक्रम में लालू यादव शामिल हुए, वहां कोई डांस नहीं हुआ। उन्होंने जदयू के आरोपों को झूठा और सियासी चाल करार दिया।
लालू यादव की घोषणा: 2025 में तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री
लालू यादव ने इस कार्यक्रम में दावा किया कि 2025 में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और इसे कोई नहीं रोक सकता। इस बयान से बिहार की सियासी हलचल और तेज हो गई है।
लालू यादव के कार्यक्रम
लालू यादव के कार्यक्रम में बार बालाओं के डांस पर उठा विवाद बिहार चुनाव 2025 से पहले सियासी घमासान में बदल चुका है। जदयू और आरजेडी के बीच यह मुद्दा चुनावी राजनीति को और गरमा रहा है।