Bihar Crime: बिहार पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप! राजद नेता समेत 3 लोगों को एक करोड़ रुपये की अफीम के साथ पकड़ा,इस अधिकारी के नेतृत्व में मिली सफलता
Bihar Crime:मोतिहारी पुलिस ने एक करोड़ रुपये की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक राजद अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष भी शामिल है। NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Bihar Crime: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक की अफीम के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंभु गुप्ता भी शामिल हैं। यह कार्रवाई एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर कोटवा थाना क्षेत्र में की गई।
कैसे हुआ खुलासा: गुप्त सूचना से लेकर गिरफ्तारी तक
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोटवा क्षेत्र में ड्रग्स तस्कर सक्रिय हैं। सूचना की पुष्टि के बाद सदर 2 डीएसपी जितेश मिश्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने 4.074 किलोग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
पुलिस ने जिन तस्करों की गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस प्रकार है.
शंभु गुप्ता – मधुबन थाना क्षेत्र, राजद अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष
नरेश साह – अमरपुर थाना, बांका जिला
सोमपाल कुमार – नागल थाना, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
राजद नेता पहले से विवादों में, तीन मामले दर्ज
गिरफ्तार शंभु गुप्ता न सिर्फ राजनीतिक रूप से सक्रिय हैं, बल्कि उन पर राज्य के बाहर मारपीट के तीन अलग-अलग मामले भी दर्ज हैं। दूसरी ओर, नरेश साह के खिलाफ पहले से ही मध्यप्रदेश में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस को इनके पास से क्या मिला?
4.074 किलोग्राम अफीम
₹55,000 नकद
4 मोबाइल फोन
एसपी ने बताया कि जब्त की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹1 करोड़ आंकी गई है।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
तीनों गिरफ्तार तस्करों पर कोटवा थाना में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस तस्करी रैकेट की अन्य कड़ियों को जोड़ने और नेटवर्क का विस्तार जानने के लिए गहन पूछताछ कर रही है।