Bihar News : बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारियों का, डोमिसाइल लागू करें सरकार- दिलीप कुमार
Bihar News : बिहार सरकार में नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को आगामी 5 जून को पटना में महा आंदोलन होना है. इसके मद्देनजर मोतिहारी में बैठक आयोजित की गयी है......पढ़िए आगे

MOTIHARI : बिहार की सरकारी नौकरियों मे डोमिसाइल लागू करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। डोमिसाइल को लेकर राजधानी पटना से आए बिहार स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व मे छात्रों की एक बैठक मोतिहारी के गाँधी मैदान मे गाँधी मूर्ति के पास हुई। बैठक के बाद दिलीप कुमार के नेतृत्व मे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने गाँधी मैदान मे प्रदर्शन कर बिहार की सरकारी नौकरियों मे डोमिसाइल लागू करने की मांग किया। दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार की सरकारी नौकरियों पर पहला हक बिहारी छात्रों का है। वोट दे बिहारी और नौकरी पाए बाहरी ये अब नही चलेगा। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि कुछ राज्यों मे प्रत्यक्ष रूप से डोमिसाइल लागू है जिससे बिहार के अभ्यर्थियों का नुकसान हो रहा है। कुछ राज्यों मे परीक्षा की प्रक्रिया और सिलेबस ऐसा बनाया गया है जिससे उस राज्य से संबंधित प्रश्न अधिक पूछकर उस राज्य के अभ्यर्थियों को फायदा पहुँचाया जाता है। बिहार मे बीपीएससी टीआरई (शिक्षक भर्ती) मे सौ प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए तथा बीपीएससी सिविल सेवा, दारोगा, सिपाही, बीएसएससी सहित बिहार की अन्य सभी सरकारी नौकरियों मे
कहा की 90 प्रतिशत डोमिसाइल प्रत्यक्ष रूप से लागू किया जाए। 10 प्रतिशत सीट खुला रखा जाए जिसमे बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का चयन हो सकता है तथा मेरिट के आधार पर बिहार के अभ्यर्थी भी चयनित हो सकते हैं। दिलीप कुमार ने कहा कि बिहार की जनसंख्या भी अधिक है और यहाँ फैक्ट्रियाँ भी नही है। रोजगार का एकमात्र सबसे बड़ा साधन सरकारी नौकरी ही है। बिहार में जितनी बहालियां आ रही है उसकी तुलना अन्य राज्यों में बहुत कम बहाली आ रही है।
बीपीएससी टीआरई मे कुछ विषय मे सामान्य श्रेणी मे बिहार से अधिक बिहार से बाहर का चयन हुआ। इसलिए बिहारी छात्रों के हित मे डोमिसाइल लागू होना चाहिए। बिहार सरकार से मांग है कि बिहार मे डोमिसाइल लागू किया जाए। साथ ही बीएसएससी, दारोगा, सिपाही सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मे पारदर्शिता लायी जाए । प्रदर्शन के दौरान डोमिसाइल नही तो वोट नहीं का नारा भी लगाया गया। प्रदर्शन मे प्रियंका सिंह, शाहीन प्रवीण, ज्योति, पूनम तिवारी, साहिल, विक्की वाजपेई, राहुल यादव, पवन तिवारी, निरंजन, संदीप,रोहन, सुदामा, रवि, अमित, विजय , दीपक सहित सैकड़ों छात्र - छात्राएँ शामिल हुए। डोमिसाइल के लिए 5 जून को पटना मे महा आंदोलन होना है जिसमें शामिल होने का आह्वान किया गया।