Bihar News: 27 लाख दो वरना...स्वर्ण व्यवसायी से अपराधियों ने मांगी रंगदारी, जान से मारने की दी धमकी, हाल ही में कारोबारी की हुई थी हत्या

Bihar News: बिहार में इन दिनों व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर है। अपराधी व्यवसायी से रंगदारी की मांग कर रहे तो कहीं व्यवसायी की हत्या कर दी जा रही है। इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आई है।

व्यवसायी से मांगी रंगदारी
व्यवसायी से मांगी रंगदारी - फोटो : social media

Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन दिनों अपराधी व्यवसायी को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी का है। जहां अपराधियों ने थोक स्वर्ण व्यवसायी से 27 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। वहीं रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है। वहीं अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है। साथ ही पुलिस ने व्यवसायी की सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड देने का भी निर्देश दिया है। 

व्यवसायी से 27 लाख की रंगदारी 

दरअसल, मोतीहारी में अपराधियों ने थोक स्वर्ण व्यवसायी से व्हाट्सएप पर मैसेज कर मांगी 27 लाख की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नही देने पर अपराधियो ने अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद व्यवसायी और उनके परिजनों दहशत में हैं। स्वर्ण व्यसायी ने घोड़ासहन थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने डीएसपी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई है।

जान से मारने की दी धमकी 

वहीं व्यवसायी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड देने की एसपी ने आदेश दिया है। मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है घोड़ासहन थाना क्षेत्र के थोक स्वर्ण व्यवसायी महालक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक से अपराधियो नें व्हाट्सएप पर मैसेज कर 27 लाख की रंगदारी की मांग की रंगदारी नही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया गया है।

पुलिस जांच में जुटी 

वही अपराधियों ने मैसेज में पिछले दिनों हुई पशुपति हार्डवेयर व्यवसायी की मौत से सबक लेने के भी बात कही गयी है। आपराधियों ने रंगदारी की मैसेज के बाद पिस्टल का भी फोटो व्यवसायी के व्हाट्सएप पर भेजा है। इस घटना के बाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। अपराधी लगातार व्यवसायियों को निशाने पर ले रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट