LATEST NEWS

GST team raid: स्टेट जीएसटी टीम का मोतिहारी में दो ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ो की हेराफेरी मामला आया सामने

स्टेट जीएसटी की टीम ने मोतिहारी के दो बड़े व्यवसाई के प्रतिष्ठानों पर दबिश दिया है। जीएसटी की टीम ने मोतिहारी के बड़े व्यवसाई रामभुवन राम के रिसोर्ट के साथ ही हुंडई के शोरूम पर भी छापामारी किया है ।

GST team raid
स्टेट जीएसटी की टीम की छापेमारी- फोटो : Reporter

GST team raid: मोतिहारी में स्टेट जीएसटी की टीम ने दो बड़े व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। जीएसटी टीम ने मोतिहारी के बड़े व्यवसायी रामभुवन राम के रिसोर्ट के साथ ही हुंडई के शोरूम पर भी छापामारी की है। जीएसटी टीम को इस बात की जानकारी मिली थी कि दोनों जगहों पर जीएसटी में हेर-फेर किया जा रहा है। 

सूचना मिलने पर जीएसटी की टीम ने रामभुवन राम रिसोर्ट पर पहले गुप्त तहकीकात की थी और जीएसटी की चोरी की पुख्ता जानकारी मिल जाने के बाद आज छापेमारी की है।

करीब 11 बजे जीएसटी की टीम रामभुवन राम रिसोर्ट के साथ ही बनकट में बने बालाजी हुंडई शोरूम में भी छापेमारी शुरू हुई। बालाजी हुंडई शोरूम मोतिहारी के अन्य इकाई, रक्सौल, बेतिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में भी कर चोरी के मामले में छापेमारी की गई है। सभी जगहों पर जीएसटी की कुल 9 टीम छापेमारी में लगी रही। छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम के द्वारा बताया गया है कि इस बात की पुख्ता जानकारी जीएसटी टीम को मिली है कि प्रथमदृष्टया करोड़ों के बिक्री को छुपाया गया है। 

फिलहाल छापेमारी टीम कागजातों की जाँच कर रही है। रामभुवन राम रिसोर्ट और बालाजी हुंडई सिर्फ इनपुट टैक्स से कर का भुगतान कर रहे हैं। कैश में भुगतान नगण्य है। मोतिहारी के राज्य कर आयुक्त ने बताया है कि कर, ब्याज, पेनल्टी की राशि उक्त दोनों व्यवसायी से लिया जाएगा।

Editor's Picks