Bihar Crime - मुखिया पुत्र की हनक देखिए,पुलिस के सख्ती के बाद स्टेज पर बारबालाओं के साथ डांस में पिस्टल से धांय-धाय कर रहे,वीडियो वायरल

Bihar Crime - बिहार में सख्ती के बाद भी हथियार लहराने का मामला थम नहीं रहा है। इस बार मुखिया पुत्र को बार बालाओं के संग डांस करते हुए फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है।

Bihar Crime - मुखिया पुत्र की हनक देखिए,पुलिस के सख्ती के बा

Motihari -   पुलिस के कड़ी सख्ती के बाद भी मुखिया पुत्र का हनक देखिए।मुखिया पुत्र बारबालाओं के स्टेज पर तमंचे पर डिस्को कर रहे है।बारबालाओं के गाने पर मुखिया पुत्र डांस करते हुए पिस्टल से धांय धांय कर रहे है। मुखिया पुत्र के करतूत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो वायरल होने के बाद खूब ट्रोल हो रहा है । जिसके बाद अब पुलिस मामले  में कार्रवाई में जुट गई है।

घटना पीपरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां किसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें डांसरों को भी बुलाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भोजपुरी गाने पर दो  डांसर स्टेज पर डांस कर रही हैं। वहीं इसी दौरान मुखिया पुत्र भी स्टेज पर चढ़ जाता है और दोनों डांसरों के साथ नाचने लगता है। 

डांस  करते हुए मुखिया पुत्र अचानक अपनी  पिस्तौल निकालता है और उसमें गोली भरने के बाद हवा में फायरिंग  करने लगता है। वायरल वीडियो की पुष्टि सोशल  मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार है, न्यूज4नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

वहींं वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस की आंखे खुल गयी है. पुलिस का कहना है कि हर्ष फायरिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई है। इसके बाद भी कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा