मोतीहारी में भ्रष्टाचार पर प्रहार, निगरानी ने रिश्वत लेते डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथों दबोचा

Motihari Vigilance caught data operator
Motihari Vigilance caught data operator - फोटो : news4nation

Bihar News :  मोतीहारी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. निगरानी ने मंगलवार को यहां डाटा ऑपरेटर को निगरानी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। निगरानी ने चिरैया बीआरसी के डाटा ऑपरेटर को 10 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ  गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि रिश्वत की रकम एक शिक्षक से ली गई थी.


हिमांशु की रिपोर्ट