Bihar News: गश्ती लापरवाही पर दरोगा-चौकीदार निलंबित,एसपी की कार्रवाई से कांपे खाकी वाले
Bihar News: अपराधियो के द्वारा खून का खेल खेला गया, और उसकी सजा अब वर्दीवालों को भी मिल रही है। एसपी ने गश्ती ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा को निलंबित कर दिया है।

Bihar Police: अपराधियो के द्वारा खून का खेल खेला गया, और उसकी सजा अब वर्दीवालों को भी मिल रही है। होटल व्यवसायी उपेंद्र सिंह की नृशंस हत्या के बाद मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कानून के उन रखवालों पर शिकंजा कस दिया जो अपने कर्तव्यों से गाफ़िल थे।
15 जुलाई की रात, मोतीहारी के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित कदम चौक पर तेलकटवा गिरोह के गुर्गों ने होटल संचालक उपेंद्र सिंह को महज़ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने गिरोह की हरकतों का विरोध किया। गोलियों की गूंज ने रात की खामोशी को चीर दिया, और खाकीधारी मूकदर्शक बने रहे। अब जब हत्याकांड ने तूल पकड़ा, तो एसपी ने नकेल कस दी है।
एसपी ने गश्ती ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा हरेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं, आसूचना संकलन में फेल रहने के आरोप में चौकीदार भरत राय को भी निलंबन की चिट्ठी थमा दी गई है। हत्याकांड के बाद की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने स्पष्ट कहा है कि गश्ती महज़ खानापूर्ति नहीं, यह अपराध नियंत्रण का असल औज़ार है। अगर कोई अफ़सर वर्दी में रहकर भी ड्यूटी के नाम पर आराम फरमा रहा है या मोबाइल पर लगा है, तो उसके लिए अब जगह नहीं है।
कोटवा थानाध्यक्ष को भी विभागीय कार्रवाई की ज़द में लिया गया है। उनसे लिखित जवाब मांगा गया है कि इस गिरोह की गतिविधियों की जानकारी होने के बावजूद क्यों ठोस कार्रवाई नहीं की गई? एसडीपीओ-2 को भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह भी उजागर किया कि उपेंद्र सिंह की हत्या में शामिल बदमाश मुजफ्फरपुर के कुख्यात गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। छापेमारी जारी है, और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
इसी गैंग के खिलाफ कुछ सप्ताह पूर्व पिपराकोठी थाना अंतर्गत रेड की गई थी, जिसमें ASP सदर की अगुआई में SDPO-1 ने बड़ी कार्रवाई की थी। बावजूद इसके, गिरोह की सक्रियता बनी हुई थी, और अब यह जानलेवा साबित हुई।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार