Bihar Police: एक बोतल खून,एक जिंदगी और मोतीहारी पुलिस की इंसानियत ,रोते-बिलखते परिवार का सहारा बने दरोगा
Bihar Police: मोतीहारी पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है।नगर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एसआई अमन कुमार ने न सिर्फ एक बच्चे की जान बचाई, बल्कि रोते-बिलखते परिवार को भी उम्मीद की किरण दी।

Bihar Police: मोतीहारी पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है।नगर थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एसआई अमन कुमार ने न सिर्फ एक बच्चे की जान बचाई, बल्कि रोते-बिलखते परिवार को भी उम्मीद की किरण दी।
जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के एक अस्पताल के पास गश्त कर रहे एसआई अमन कुमार ने सड़क किनारे एक परिवार को रोते-बिलखते देखा। गाड़ी रोक कर जब उन्होंने कारण पूछा तो पता चला कि अस्पताल में भर्ती एक बच्चा खून की कमी से जीवन और मौत के बीच जूझ रहा था। परिवार ने काफी प्रयासों के बावजूद ब्लड की व्यवस्था नहीं कर पाई थी और पूरी तरह टूट चुकी थी।
परिजनों की व्यथा सुनते ही एसआई अमन कुमार ने बिना देर किए आगे आकर अपना खून देने का फैसला किया। उन्होंने अस्पताल में ब्लड डोनेट कर 300 मिलीलीटर खून देकर बच्चे की जान बचाई।उनकी इस त्वरित पहल ने न सिर्फ एक मासूम की जिंदगी बचाई, बल्कि पुलिस की संवेदनशील छवि को भी उजागर किया।
एसआई अमन कुमार की इस सराहनीय कदम की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, चारों तरफ से उनकी तारीफ होने लगी। लोग उन्हें 'रियल हीरो' और 'फरिश्ता' कहकर सम्मानित कर रहे हैं।यह घटना यह साबित करती है कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नहीं, बल्कि मानवता और संवेदनशीलता का प्रतीक भी हो सकती है। मोतीहारी पुलिस की इस पहल ने पूरे समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार