Bihar News : अरेराज में जदयू प्रदेश सचिव साकेत सिंह ने 'मतदाता पुनरीक्षण अभियान' को लेकर निकाली साइकिल रैली, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता हुए शामिल

MOTIHARI : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) बिहार प्रदेश की ओर से 'मतदाता पुनरीक्षण अभियान' के तहत गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
प्रदेश सचिव और नरकटियागंज विधानसभा के सह-प्रभारी साकेत सिंह के नेतृत्व में निकाली गई इस रैली में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं, युवा साथियों और पार्टी के वरीय नेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस साइकिल एवं पैदल रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो आगामी चुनावों के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने की पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह अभियान मतदाताओं को सही जानकारी देने और मतदाता सूची में उनके नाम सही ढंग से दर्ज कराने में मदद करेगा।
जागरूकता रैली मे मुख्य रूप से दिनेश सिंह,विनोद तिवारी,संतोष कुमार,लक्ष्मण पटेल,मोहम्मद मियां,किताब मिया,अजमत मिया,मोख्तार मिया,सुदर्शन मुखिया,रंभू पासवान,प्रभुनाथ सिंह,अजमत मिया,इस्लाम मिया,शम्बू शर्मा,राजू पटेल,उमेन्द्र पटेल,भूपन सिंह,शाही सोनू सिंह, बिपिन सिंह,मुकुल कुमार,तीजा मिया, नजीरुद्दीन मिया सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
अभिजीत की रिपोर्ट