Bihar Politics:'जीतन राम मांझी हैं पाखंडियों के बाप',राजद नेता चंद्रशेखर के बिगड़े बोल, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को कहा-'गंगाजल से शुद्धिकरण कराने वाले का उठा रहे हैं झूठे पत्तल'
Bihar Politics:पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर हमला बोला है। मोतिहारी जिले के छौड़ादानो में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में बोलते हुए उन्होंने मांझी को "पाखंडियों का बाप" करार दिया और गंभीर आ

Bihar Politics:पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर जमकर हमला बोला है। मोतिहारी जिले के छौड़ादानो में आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में बोलते हुए उन्होंने मांझी को "पाखंडियों का बाप" करार दिया और गंभीर आरोप लगाए।
पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा "जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने एक मंदिर में पूजा की थी, लेकिन उनके मंदिर प्रवेश के बाद वहाँ गंगाजल से शुद्धिकरण कराया गया। अब वही मांझी उन्हीं लोगों के 'झूठे पत्तल' उठा रहे हैं और उनके साथ खड़े हैं।"
यह कार्यक्रम नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुआ, जहां चंद्रशेखर के साथ पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद भी मंच साझा कर रहे थे। मंच से संबोधन के दौरान चंद्रशेखर ने कहा:
"जब जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने एक मंदिर में पूजा की थी, लेकिन उनके मंदिर प्रवेश के बाद वहाँ गंगाजल से शुद्धिकरण कराया गया। अब वही मांझी उन्हीं लोगों के 'झूठे पत्तल' उठा रहे हैं और उनके साथ खड़े हैं।"
चंद्रशेखर ने दिखाई मांझी की तस्वीर
भाषण के दौरान चंद्रशेखर ने मंच से जीतन राम मांझी की तस्वीर दिखाते हुए जनता को संबोधित किया और कहा कि मांझी पाखंडियों के आगे झुक चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि जो व्यक्ति जातिगत अपमान सहकर चुप रहा, वह अब किन मूल्यों के साथ राजनीति कर रहा है?
बिहार की राजनीति में जातिगत और सामाजिक न्याय लंबे समय से अहम मुद्दे रहे हैं। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के ताखे स्वर प्रखर होने लगे हैं। चंद्रशेखर का यह बयान राजनीतिक ध्रुवीकरण की ओर इशारा करता है।
पूर्व मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने भी मंच से भाजपा और एनडीए गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि "जो बाबा साहेब के नाम पर वोट मांगते हैं, वे ही आज संविधान को कमजोर करने में लगे हुए हैं।"
इस तीखे हमले पर अभी तक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि चंद्रशेखर के इस बयान से बिहार की राजनीति में नई बहस शुरू हो सकती है।
रिपोर्ट-हिमांशु कुमार