LATEST NEWS

Bihar Crime News : कलयुगी माँ ने दूधमुंही बच्ची की हत्या कर पोखर में फेंका शव, खुद थाने में दर्ज कराई अपहरण की शिकायत, पुलिस की पूछताछ में खुली पोल

Bihar Crime News : बिहार में एक कलयुगी माँ ने अपने एक माह के बच्ची की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया. इसके बाद खुद थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुँच गयी....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : कलयुगी माँ ने दूधमुंही बच्ची की हत्या कर पोखर में फेंका शव, खुद थाने में दर्ज कराई अपहरण की शिकायत, पुलिस की पूछताछ में खुली पोल
माँ ने की बेटी की हत्या - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतिहारी में एक अजीबोगरीब मामला सामने है। जहाँ एक कलयुगी माँ ने अपनी दूधमुंही बच्ची की हत्या कर  पोखर में फेंक दिया। हालाँकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का शव बरामद किया। घटना हरपुर थाना क्षेत्र  के बेलवा गांव की बतायी जा रही है। माँ ने खुद अपनी एक माह की पुत्री की हत्या कर शव को पोखर में फेंक दिया। 

इसके बाद थाना पर शिकायत लेकर पहुँच गयी की उसकी एक माह की बच्ची को किसी ने रात में घर से उठा लिया है। लेकिन पुलिस के सामने बहुत देर तक माँ टिक नही पायी। पुलिस की पूछताछ में माँ ने अपने ही पुत्री को पोखर में फेंकने की बात स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस पोखर से शव बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वहीँ पुलिस की ओर से बताया गया की हरपुर थाना क्षेत्र में बेलवा गांव में एक महिला ने थाना में आकर आवेदन दिया की  मेरी बच्ची को कोई रात में लेकर चला गया है। बच्ची का उम्र लगभग एक महीना के आसपास थी। आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल किए। जांच उपरांत उसकी माँ ने स्वीकार किया की बच्ची को जाकर पोखर में फेंक दिया है। फिर हम लोग जाकर पोखर में जाकर बॉडी को रिकवर किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मृतक की मां का नाम सीमा देवी पति का नाम रूना पटेल साकिन बेलवा थाना हरपुर जिला पूर्वी चंपारण मृतक का नाम पीहू कुमारी उम्र लगभग एक महीना है। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks