Bihar News - मोतिहारी में बड़ा हादसा पुलिस की गश्ती गाड़ी खाई में पलटी, एसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल

Bihar News - मोतिहारी में बड़ा हादसा पुलिस की गश्ती गाड़ी खा

N4N डेस्क: बिहार के मोतिहारी के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत छपड़ा बिहारी पुल के पास देर रात एक बड़ी दुर्घटना हो गई, जब पुलिस की गश्ती गाड़ी अचानक सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में एसआई रामदत्त समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बारे में जानकारी देते हुए गश्ती गाड़ी के चालक राजमंगल साव ने बताया कि वे रात्रि लगभग 1:15 बजे नवादा से बैंक की सुरक्षा जांच कर लौट रहे थे। जैसे ही छपड़ा बिहारी पुल के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद नियंत्रित होकर खाई में जा गिरी


पुलिस वहान टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।चालक राजमंगल ने बताया कि होश आने पर उन्होंने सबसे पहले सामने का शीशा तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, फिर एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों को गाड़ी से बाहर निकाला। सभी को सुरक्षित निकालने के बाद वे खुद भी बेहोश हो गए और जब होश आया, तो खुद को सदर अस्पताल में पाया।गश्ती गाड़ी में एसआई रामदत्त, सिपाही श्वेता, सिपाही कंचन और चालक राजमंगल सवार थे। हादसे में चालक राजमंगल और सिपाही कंचन को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सिपाही श्वेता के घुटने में चोट और हाथ में शीशा चुभ गया है। तीनों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

Nsmch

थकान बनी वजह 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चालक राजमंगल दिनभर ड्यूटी करने के बाद रात की गश्ती ड्यूटी पर तैनात था। अत्यधिक थकान और पर्याप्त आराम न मिलने की वजह से यह हादसा हुआ हो सकता है।फिलहाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि आगे इस तरह की घटनाओं से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks