Bihar News : दहेज़ प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, चेवर में ले जाकर जलाया शव, पुलिस ने आरोपी सास ससुर को किया गिरफ्तार

Bihar News : मोतिहारी में दहेज़ प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. इसके बाद ससुरालवालों ने शव को जला दिया. इस मामले में पुलिस ने सास ससुर को गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

Bihar News : दहेज़ प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने फांसी का फं
सास ससुर गिरफ्तार - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : मोतिहारी में तीन दिन से लापता नवविवाहिता की हत्या का पुलिस ने वैज्ञानिक व डॉग स्कॉट टीम के सहयोग से सफल उदभेदन किया है। डॉग स्कॉट की टीम ने लापता नवविवाहिता की कपड़ा को सूंघ कर ससुराल से 2 किलोमीटर दूर चेवर जहाँ शव को जलाया गया था, वहां पहुच गयी। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर घटना के बाद 15 किलोमीटर दूर छिपे सांस ससुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सास ससुर ने जो खुलासा किया। उससे सभी भौचक रह गए । घटना मलाही थाना के तेजपुरवा पंचायत के मिश्र टोला का बताया जा रहा है। 

23 नवम्बर 24 को हुई थी शादी 

शादी के बाद से दहेज की डिमांड और शादी के बाद से  घर का विकास रुकने को लेकर सास ससुर और पति द्वारा नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था। पुलिस सास ,ससुर को गिरफ्तार कर शव जलाने में सहयोग करने वाले को चिन्हित करने में जुटी है।

तीन दिन से थी गायब

मलाही थाना क्षेत्र के तेजपुरवा पंचायत के मिश्र टोला के उमाशंकर मिश्र की पुत्रबधू की अचानक गायब होने की सूचना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया के नवविवाहिता के पिता द्वारा मलाही थाना पुलिस को दिया गया। मलाही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नवविवाहिता के घर का जांच किया गया। सास ससुर सहित ग्रामीणों द्वारा अचानक गायब होने की बात बतायी गयी। लेकिन पुलिस ने मामला संगीन होने पर त्वरित करवाई करते हुए FSL टीम और डॉग स्कॉट की टीम का सहयोग लिया गया। खोजी कुत्ता ने नवविवाहिता का कपड़ा सूंघते हुए घर से 2 किलोमीटर दूर चेवर में पहुंचा गया। जहाँ शव को जलाया गया था । वही घटना का खुलासा होते देख सास व ससुर घर छोड़ 15 किलोमीटर दूर कोटवा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया में जा कर छुप गए। मलाही थाना अध्यक्ष ने त्वरित करवाई करते हुए सास ससुर को गिरफ्तार किया है।

सास ससुर ने बताया

गिरफ्तार सास  बबुन्ति देवी व ससुर उमाशंकर मिश्र ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसके पुत्र की शादी नवम्बर 24 में हुआ था । पुत्रबधू द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया गया। दो दिन तक शव को घर मे छुपकर रखा । तीसरे दिन अर्ध रात्रि में ग्रामीणों के सहयोग से चेवर में ले जाकर पेट्रौल डीजल छिड़कर शव को जला दिया गया। पुलिस ने नवविवाहिता के पिता के आवेदन पर सास ससुर व पति सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। छापेमारी दल में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, मलाही थाना अध्यक्ष कारण सिंह,पुअनि रत्नेश्वर सिंह,अपर थाना अध्यक्ष अनीश कुमार सिंह सहित शामिल थे। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट