Bihar Fire:बाइक एजेंसी में भीषण अगलगी, विजयादशमी की खुशियों पर काला धुंआ, करोड़ों का नुकसान
Bihar Fire: बाइक एजेंसी में देर रात लगी भीषण आग ने न केवल संपत्ति को राख कर दिया, बल्कि कर्मचारियों और मालिक के लिए विजयादशमी की खुशियों को मातम में बदल दिया।

Bihar Fire: बिहार के मोतिहारी से आग की दहशत भरी खबर सामने आई है। तालिमपुर वार्ड-7 स्थित बजरंग बाइक एजेंसी में देर रात लगी भीषण आग ने न केवल संपत्ति को राख कर दिया, बल्कि कर्मचारियों और मालिक के लिए विजयादशमी की खुशियों को मातम में बदल दिया। प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है, लेकिन जांच जारी है और असली वजह का खुलासा अभी होना बाकी है।
सूत्रों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थीं। स्थानीय लोग पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। दमकल की टीम ने नगर थाना और पुलिस की मदद से कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में लगभग 60 बाइक स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए और एजेंसी को करीब 4 करोड़ रुपये का अनुमानित आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
विजयादशमी के अवसर पर खरीदारों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एजेंसी ने विशेष तैयारियाँ की थीं। नई बाइकें मंगवाई गई थीं और बिक्री के लिए पूरी रणनीति बनाई गई थी। लेकिन रात को लगी आग ने इन तैयारियों को ध्वस्त कर दिया और व्यापारियों के सपनों पर पानी फेर दिया।
घटना के समय एजेंसी में कर्मचारियों की भारी उपस्थिति नहीं थी, जिससे मानव हानि से बचाव हुआ। बावजूद इसके, कर्मचारियों और मालिक के लिए यह घटना गहरे सदमे की वजह बनी। आस-पास के लोग भी आग की तीव्रता देखकर भयभीत थे और राहत महसूस करने के लिए दमकल विभाग की टीम की ओर आश्रय लेना पड़ा।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार