Train Accident : मोतिहारी में रेल ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा युवक, डिरेल होने से बची मिथिला एक्सप्रेस, ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर यात्रियों की बचाई जान

Train Accident : मोतिहारी में रेल ट्रैक पर बाइक छोड़कर भागा य

MOTIHARI : मोतिहारी में ट्रेन ड्राइवर के सूझबूझ से मिथिला एक्सप्रेस डिरेल होने से बाल बाल बच गई। दरअसल मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से रक्सौल जंक्शन आ रही थी। रक्सौल नहर पर रेलवे ढाला के बन्द होने के कारण एक बाइक सवार बगल से पटरी क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था। 

लेकिन इस दौरान बाइक रेल पटरी के बीच फंस गई। बाइक सवार बाइक निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसी दौरान बार बार हॉर्न बजाते हुए मिथिला एक्सप्रेस आ गई। तब बाइक सवार ने पटरी के बीच बाइक छोड़कर हट गया। ट्रेन ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन तो रोकी लेकिन बाइक को कुछ दूर घसीट दिया।

उंसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन से उतर कर बाइक हटवाया और आरपीएफ को सूचना देकर ट्रेन को रक्सौल जंक्शन के लिए प्रस्थान किया। हालाँकि इस दौरान बड़ा रेल हादसा होने से टल गया।  जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।  

Nsmch

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट