Motahari judge traffic challan: मोतिहारी में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करना जज साहब को पड़ा भारी! SP ने जानकारी मिलते ही की कार्रवाई, थमा दिया चालान रसीद

बिहार के मोतिहारी में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर न्यायाधीश की गाड़ी का चालान काटा गया। जानिए कैसे पुलिस और जिला जज ने निष्पक्षता दिखाई।

ट्रैफिक चलान काटती पुलिस
Bihar - फोटो : social media

Motahari judge traffic challan: बिहार के मोतिहारी जिले में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की गाड़ी को गलत तरीके से सड़क पर पार्क करने के मामले में एक अनोखा और प्रशंसनीय उदाहरण देखने को मिला।एक जागरूक नागरिक ने उस गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो सीधे जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंची।यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया अब केवल एक संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि जवाबदेही का भी मंच बन चुका है।

न्यायपालिका से जुड़ा मामला, फिर भी कार्रवाई हुई

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिस गाड़ी की बात हो रही है, वह एक न्यायिक अधिकारी की थी और उसे उनके ड्राइवर ने गलत तरीके से सड़क पर खड़ा किया था। मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह आम नागरिक हो या न्यायिक पदाधिकारी।  चूंकि यह मामला न्यायपालिका से जुड़ा था, इसलिए पूरी संवेदनशीलता और निष्पक्षता के साथ जिला जज को पहले सूचित किया गया। जिला जज ने तुरंत मामले की जांच कराई और चालान करने का निर्देश दिया।

 क्या था उल्लंघन

मोतीहारी में जज की गाड़ी सड़क पर “नो पार्किंग ज़ोन” में खड़ी थी। ट्रैफिक नियमों के अनुसार ऐसी पार्किंग पर तत्काल चालान और हटाने की कार्रवाई होनी चाहिए।

Nsmch