जमीन के लिए खून का प्यासा हुआ छोटा भाई, बड़े भाई को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला

जमीनी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की रॉड से मारकर हत्या कर दी। पुआल रखने को लेकर हुए झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। पुलिस जांच में जुटी है।

जमीन के लिए खून का प्यासा हुआ छोटा भाई, बड़े भाई को लोहे की

Motihari -: बिहार के मोतिहारी से रिश्तों के कत्ल की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार गांव में जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और मृतक के घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 पुआल रखने के विवाद ने लिया हिंसक रूप 

जानकारी के अनुसार, उज्जैन लोहियार गांव निवासी बिंदेश्वरी ठाकुर और उनके छोटे भाई बिंदा ठाकुर के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। शुक्रवार को विवाद उस समय खूनी संघर्ष में बदल गया जब जमीन पर पुआल (बिचाली) रखने को लेकर दोनों भाइयों के बीच बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई बिंदा ठाकुर ने आपा खो दिया और लोहे की रॉड से अपने बड़े भाई बिंदेश्वरी ठाकुर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पैराग्राफ 2: मौके पर ही तोड़ा दम, परिजनों में चीख-पुकार 

रॉड के प्रहार से बिंदेश्वरी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए और अत्यधिक खून बह जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार बताया जा रहा है। घर के आंगन में बिछी लाश को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली विवाद अक्सर होता रहता था, लेकिन यह इस हद तक बढ़ जाएगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।

पैराग्राफ 3: पुलिस की कार्रवाई और डीएसपी का बयान 

घटना की सूचना मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। अरेराज डीएसपी रवि कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि "भाई-भाई के बीच जमीनी विवाद में मारपीट हुई, जिसमें एक शख्स की जान चली गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में ले लिया जाएगा।"

रिपोर्ट - हिमांशु मिश्रा