LATEST NEWS

Motihari Fire: मोतिहारी के BRC भवन में लगी आग, किताबें और कॉपियां जलकर राख, लोगों में मची खलबली

Motihari Fire: मोतिहारी के फेनहारा प्रखंड शिक्षा कार्यालय में आग लग गई है। इस आग के कारण कई दस्तावेज और बच्चों की किताबें तथा कॉपियाँ जलकर नष्ट हो गई हैं। बीआरसी कार्यालय से धुआँ निकलते देख ग्रामीणों ने पुलिस थाना को सूचना दी।..

Motihari Fire
BRC भवन में लगी आग- फोटो : Reporter

Motihari Fire: मोतिहारी के फेनहारा प्रखंड संसाधन केंद्र में एक आग लगने की घटना हुई, जिसमें 8 से 10 बोरा किताबें और कॉपियां जलकर राख हो गईं। यह घटना रविवार को हुई जब स्थानीय लोगों ने बंद पड़े केंद्र से धुआं निकलते देखा। इसके बाद उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसने आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जिससे किताबें और कॉपियां जल गईं।

फेनहारा थानाध्यक्ष शानू गौरव के अनुसार, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों की किताबें और कॉपियां जलकर राख हो गई हैं। नुकसान का सटीक आकलन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव राम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा नुकसान और अधिक हो सकता था। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार


Editor's Picks