LATEST NEWS

Motihari News: होली के जश्न की तैयारी कर रहे शराब तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी , मोतिहारी पुलिस ने 30 लाख का दारू किया बरामद

Motihari News: मोतिहारी पुलिस ने होली के जश्न की तैयारी कर रहे शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर लाए गए लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के विदेशी शराब को जब्त किया है। यह शराब एक टैंकर में छिपाकर लाई गई थी।

liquor smugglers
होली के जश्न की तैयारी कर रहे शराब तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी- फोटो : Reporter

Motihari News: मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से शराब की एक बड़ी खेप मेहसी पहुंचने वाली है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहसी थाना पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया। पुलिस ने ट्रक टैंकर में लोड कर पंजाब से लाई गई भारी मात्रा में विदेशी शराब को अनलोड कर पिकअप पर लोड करने के दौरान पकड़ लिया। हालांकि, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है।

मोतिहारी पुलिस ने होली के जश्न की तैयारी कर रहे शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस ने पंजाब से तस्करी कर लाए गए लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के विदेशी शराब को जब्त किया है। यह शराब एक टैंकर में छिपाकर लाई गई थी।

मोतिहारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से शराब की एक बड़ी खेप मेहसी पहुंचने वाली है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेहसी थाना पुलिस को छापेमारी का निर्देश दिया। पुलिस ने ट्रक टैंकर में लोड कर पंजाब से लाई गई भारी मात्रा में विदेशी शराब को अनलोड कर पिकअप पर लोड करने के दौरान पकड़ लिया। हालांकि, रात के अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गए। पुलिस उनकी पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त की गई शराब की मात्रा 3500 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट- हिमांशु कुमार

Editor's Picks