Motihari airtel bank: मोतीहारी में एयरटेल पेमेंट बैंक लूटने के पहले ही पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकाम,तीन अपराधियो को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Motihari airtel bank: मोतीहारी पुलिस ने एयरटेल पेमेंट बैंक लूटने की साजिश को नाकाम करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद।

मोतीहारी में एयरटेल पेमेंट बैंक लूटने
मोतीहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता- फोटो : news4nation

Motihari Police:  मोतीहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर एयर टेल पेमेंट बैंक लूटने के पहले ही खदेड़ कर तीन अपराधियो को दबोच लिया।वही गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने हथियार गोली सहित मोबाइल भी बरामद किया है।गिरफ्तार अपराधियो ने पुलिस पूछताछ में राज उगले है।पुलिस गिरोह में शामिल अपराधियो की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी।

मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस ने सूगैली के ओवरब्रिज के पास करवाई किया है।मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी सूगैली में एयरटेल पेमेंट बैंक लूटने की योजना बना रहे है।सूचना सत्यापन के बाद सदर डीएसपी सह एएसपी शिवम धाकड़ के नेतृत्व में सूगैली थाना पुलिस का एक टीम गठन किया गया।गठित टीम ने छपरा बहास रोड में मोड़ के पास सघन वाहन जांच लगाया, जिसमे पुलिस को देख कुछ संदिग्ध भागने का प्रयास किए, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।

जांच के दौरान कई चीजें बरामद

जांच के दौरान तीनों के पास से पुलिस ने 02 देशी कट्टा 06 जिंदा कारतूस व 03 मोबाइल बरामद किया गया।गिरफ्तार अपराधियो को पहचान पीपरा कोठी थाना क्षेत्र के पंकज कुमार, अभय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार और कोटवा थाना क्षेत्र के प्रकाश कुमार के रूप में किया गया।गिरफ्तार अपराधी अभय कुमार उर्फ बिट्टू कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।

गिरफ्तार अपराधियों के कबूली सच्चाई

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि सूगैली थाना क्षेत्र में एयरटेल पेमेंट बैंक लूट की योजना थी ।वही घटना को अंजाम देने में शामिल अपराधियो के नाम का भी खुलासा किया है।पुलिस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियो को चिन्हित कर गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी है। 

मोतीहारी से राज की रिपोर्ट