Motihari police News: थावे माता मुकुट चोरी कांड का बड़ा खुलासा! मोतीहारी पुलिस के इनपुट पर गोपालगंज पुलिस का हाफ एनकाउंटर

Motihari police News: थावे माता मंदिर मुकुट चोरी कांड में बड़ा खुलासा। मोतीहारी पुलिस के इनपुट पर गोपालगंज पुलिस ने शातिर अपराधी इजमामूल अंसारी का हाफ एनकाउंटर कर करोड़ों के जेवरात बरामद किए।

 Motihari police News
थावे माता मुकुट चोरी कांड का बड़ा खुलासा- फोटो : news4nation

Motihari police News: मोतीहारी पुलिस के इनपुट पर गोपालगंज पुलिस ने थावे माता की मुकुट चोरी का किया बड़ा खुलासा ।मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात व पकड़ीदयाल डीएसपी चंदन कुमार  माता की करोड़ों से जेवरात सहित मुकूट चोरी के शातिर अपराधी का वैज्ञानिक तरीके से पहचान कर गोपालगंज पुलिस को दिया था इनपुट। इसी इनपुट पर गोपालगंज पुलिस ने छापेमारी के दौरान शातिर अपराधी का किया हाफ इनकाउंटर। वही पुलिस ने कई जेवरात किया बरामद ।शातिर अपराधी मोतीहारी जिला के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के अनवर अंसारी का पुत्र इजमामूल अंसारी बताया जा रहा है। जो दस वर्षों से घर छोड़कर ननिहाल व भोजपुर जिला के शाहपुर में रहता था। 

वही बड़ी घटना को अंजाम देकर बक्सर में अपने प्रेमिका के यहा शेल्टर लेता था । मोतीहारी पुलिस चकिया थाना क्षेत्र से हुई थी बिजली तार चोरी की घटना के उद्भेदन के दौरान ही गिरफ्तार इजमामूल की थावे मंदिर में चोरी की घटना का कुछ इनपुट मिला था ।जिसके बाद मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात व पकड़ीदयाल डीएसपी चंदन कुमार वैज्ञानिक तरीके से इसका सीडीआर निकाल जांच में जुटे थे।वही मोतीहारी पुलिस गोपालगंज पुलिस को शातिर अपराधी का लगातार इनपुट शेयर कर रहा था।

भाई से झगड़ा कर घर छोड़कर फरार हुआ 

गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के रढिया पंचायत वार्ड 12 निवासी इजमामूल के पिता अनवर मिया 10 वर्ष पूर्व भाई से झगड़ा कर घर छोड़कर पूरे परिवार के साथ फरार हो गया था।ग्रामीणों के अनुसार घर छोड़ने के बाद 5 वर्षो तक अनवर पूरे परिवार के साथ महमदपुर थाना क्षेत्र के ब्राहिमा चौक के पास इंरवागंज गांव में अपने ससुराल में इब्राहिम मिया के घर रहा ।उसके ससुराल वाले ने एक पिकआप खरीदकर कमाने के लिए इजमामूल को दिया था।वह पिकआप बेचकर सभी परिवार वहा से भाग गए।उसके बाद पूरा परिवार भोजपुर जिला के शाहपुर में रहने लगा।गांव के लोगो से अहमदाबाद सहित शहरों में रहने की बात बताता था।

आर्म्स एक्ट के केस में पहले जा चुका है जेल

थावे शक्ति पीठ मा करोड़ो का जेवर चुराने वाला शातिर अपराधों इजमामूल का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।वह पूर्व में गोपालगंज जिला से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है ।मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चकिया बिधुत तार चोरी की खुलासा के बाद शातिर अपराधी का फीडबैक मिला था।इसी शातिर अपराधी का गैंग ने लाखों के बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दिया ।पकड़ीदयाल डीएसपी चंदन कुमार द्वारा इनपुट मिलने पर गोपालगंज पुलिस द्वारा शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज से इजमामूल का फोटो का मिलान किया गया।वही सीडीआर का जांच किया गया ।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार इजमामूल पर एक दर्जन कांड दर्ज होने की बात पुलिस बता रही है।जांच में बड़ा खुलासा होने के बाद मोतीहारी पुलिस ने गोपालगंज पुलिस को सभी इनपुट शेयर किया गया।वही गोविन्दगंज थाना अध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा ने इजमामूल के पैतृक गांव जाकर आसपास के लोगो से उसका कुंडली खंगाला जा रहा है।

मोतिहारी की रिपोर्ट