Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने ट्रक के तहखाने में छिपाकर रखे गांजा की बड़ी खेप किया बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक के तहखाने में छिपाकर ले जाये जा रहे गांजा की बड़ी खेप को भी बरामद किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मोतिहारी पुलिस ने ट्रक के तहखाने में छिपा
गांजा तस्कर गिरफ्तार - फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : उत्पाद पुलिस और थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई किया है। उत्पाद थाना पुलिस ने चकिया -मधुबन रोड में गुप्त सूचना पर छपेमारी कर कन्टेन्टर के तहखाने में रखे 6.50 क्विंटल गाजा बरामद किया है। वही  गोबिंदगंज थाना पुलिस ने सलहा चौक के पास छापेमारी कर कंटेनर के तहखाना में छुपाकर रखे गए 3 किइंटल 32 किलो गांजा के साथ दो तस्कर व कन्टेन्टर को जपत किया है। वही पुलिस ड्राइवर व उप चालक के मोबाइल से तस्करों की पहचान में जुटी है। उत्पाद थाना व गोबिंदगंज थाना पुलिस द्वारा जपत गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ बताया जा रहा है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

चकिया उत्पाद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी करवाई करते हुए दिल्ली से कन्टेन्टर में छुपा कर लायी जा रही 6.50 किइंटल गाजा को बरामद किया है। वही उत्पाद पुलिस ने कन्टेन्टर को भी जपत कर लिया है। वही अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सड़क मार्ग से तस्करी की गाजा की बड़ी खेप आने वाली है। गोबिंदगंज इंडपेक्टर राजू मिश्र के नेतृत्व में सलहा चौक के पास सघन वाहन जांच शुरू किया गया। 

जांच के दौरान कंटेनर ट्रक के तहखाने के रखे 3 क्विंटल 32 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वही पुलिस ने चालक व उपचालक को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटहा के दीपक सहनी और कल्याणपुर थाना के खटोलवा के भोला कुमार के रूप में किया गया। चालक व उपचालक ने पूछताछ में कई राज खोले है। वही जपत मोबाइल से कई अहम सुराग जुटाने में पुलिस जुटी है। डीएसपी ने बताया कि गांजा की बड़ी खेप बरामद करने वाले पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

Nsmch
NIHER

मोतिहारी से हिमाशु की रिपोर्ट