Bihar News : मोतिहारी में अंचल कार्यालय बना अवैध उगाही का अड्डा, रिश्वत के लिए स्कैनर दे रहा डाटा इंट्री ऑपरेटर, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Bihar News : मोतिहारी का एक अंचल कार्यालय अवैध उगाही का अड्डा बन गया है. जहाँ रिश्वत के लिए डाटा इंट्री ऑपरेटर स्कैनर दे रहा है.....पढ़िए आगे

MOTIHARI : मोतिहारी का एक अंचल कार्यालय भ्रटाचार का अड्डा बन गया है। जहाँ अतिक्रमण वाद खत्म करने के लिए खुल्लम-खुल्ला रिश्वत का खेल हो रहा है। सीओ साहब के टेबल पर बैठकर डाटा ऑपरेटर रिश्वत के लिए अपना स्कैनर दे रहा है। अंचल कार्यालय के भ्रष्टाचार का यह वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कहते नही थक रहे की देख लीजिए राजस्व मंत्री जी आपके अधिकारी को न तो निगरानी का डर है न ही आपके कार्रवाई का...। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मोतीहारी जिला के सुगौली अंचल का बताया जा रहा है। हालाँकि news4nation इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है।
सोशल मीडिया में वायरल फोटो में सीओ साहब टेबल पर बैठे है। वहीँ सीओ साहब के बगल में बैठा डाटा ऑपरेटर अपना पर्सनल स्कैनर दे रहा है। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि सुगौली के श्रीपुर भटवलिया के एक व्यक्ति के अतिक्रमण वाद खत्म करने के लिए सीओ के 25 हज़ार डिमांड पर डाटा ऑपरेटर अपना स्कैनर दे रहा है। लेकिन वह व्यक्ति ने होशियारी करते हुए स्कैनर के साथ साथ डाटा ऑपरेटर और सीओ साहब का आधा फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल फोटो खूब ट्रौल हो रहा है। लोग यह कहते नही थक रहे कि अचल कार्यालय भ्रष्टाचार का दुकान बना हुआ है। बिना चढ़वा के दौड़ते रह जाइयेगा कोई काम नही होगा।
वही इस संबंध में सुगौली सीओ ने बताया कि साजिश के तहत बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है। नापी का पैसा लेने के लिए डाटा ऑपरेटर द्वारा अपना स्कैनर दिया गया था। जिसका फोटो व वीडियो परिवादी द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया है। वही परिवादी द्वारा निगरानी को बुलाने की भी धमकी दिया जा रहा था।रिश्वत लेने का आरोप बेबुनियाद है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट