Bihar Transfer Posting : मोतिहारी एसपी ने 14 थानेदारों का अलग अलग थानों में किया पोस्टिंग, जानिए किसे कहाँ की मिली जिम्मेवारी

Bihar Transfer Posting : मोतिहारी एसपी ने 14 थानेदारों का अल

MOTIHARI : मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराध पर लगाम लगाने व रिक्ति के आधार पर बड़े पैमाने पर थानेदार का पोस्टिंग किया गया है। डीआईजी से अनुमोदन व  योग्यता व अनुभव के आधार पर पोस्टिंग किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ट्रांसफर के उपरांत 1 दर्जन से अधिक थाने रिक्त थे । कई नए बैच के दरोगा को मौका दिया गया है। 

विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व लगभग एक दर्जन थानेदार सहित पुलिस अधिकारी को जिला स्तर पर ट्रांसफर के उपरांत विरमित करने से कई थाना रिक्त हो गया था। वही कार्य मे लापरवाही को लेकर कई थानेदार को लाइन क्लोज भी किया गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने रिक्ति और अनुभव के आधार पर अजय कुमार को पहाड़पुर थानेदार,पूजा कुमारी को पचपकडी थाना, मनीष कुमार को कुड़वाचैनपुर, मनोज कुमार को महुअवा, अम्बेश कुमार को मुफसिल, अंजन कुमार को पीपरा की जिम्मेवारी दी गयी है।

वहीँ महेश कुमार को चिरैया, असलम अंसारी को झरोखर थाना, अनिल गुप्ता को पालनवा, विवेक कुमार बालेंदु को डुमरिया घाट, प्रवीण कुमार पासवान को लखौरा, प्रवीन कुमार पांडेय को चकिया, संजीव कुमार को घोड़ासहन, बबन कुमार को पताही का नया थानेदार बनाया गया है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट