Bihar Police - कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने में लापरवाही बरतना पड़ा भारी, 17 एसएचओ का सर्विस बुक हो गया खराब, एसपी ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Bihar Police - थानों से कैरेक्टर सर्टिफिकेट के आवेदनों को पेंडिंग रखने को लेकर एसपी ने 17 थानाध्यक्षों पर बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के जिले के थानों में हड़कंप मच गया है।

Bihar Police - कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने में लापरवाही बरतना प

Motihari – लोगों के चरित्र सत्यापन का सर्टिफिकेट जारी करने में लापरवाही बरतनेवाले 17 थानाध्यक्षों का अपना सर्विस बुक खराब हो गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए इन थानाध्यक्षों के वेतन पर रोक लगा दी है। साथ ही सभी लंबित कैरेक्टर सर्टिफिकेट का सत्यापन कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है। 

इन थानाध्यक्षों के वेतन पर लगी रोक

एसपी ने जिन थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की है, उनमें जिले के कोटवा, आदापुर, भेलाही, छौड़ादानो, झरोखर, भोपतपुर ओपी, सुगौली, पलनवा व घोड़ासहन के थानाध्यक्ष समेत 17 शामिल हैं। एसपी ने कहा है कि 24 घंटे में सभी लंबित चरित्र प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट दें।

14 दिन में देना है कैरेक्टर सर्टिफिकेट

एसपी ने साफ किया है कि 14 दिनों के अंदर चरित्र प्रमाण-पत्र से संबंधित आवेदन का सत्यापन कर लेना है। जांच में यह बात सामने आई है कि जिले के 17 थानाध्यक्षों ने निर्धारित समय अवधि समाप्त होने के बाद भी चरित्र प्रमाण-पत्रों का सत्यापन नहीं किया जा सका है।

सुगौली में 326 आवेदन पेंडिंग

रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक सुगौली थाना में 326, पलनवा में 127, कोटवा में 161 , आदापुर में 115, छौड़ादानो में 100, घोड़ासहन में 103 चरित्र सत्यापन के मामले लंबित हैं। बताया गया है कि चरित्र प्रमाण-पत्र लंबित होने की शिकायत एसपी के पास पहुंची।

शिकायत के आलोक में एसपी ने जांच की तो पता चला कि आवेदन बड़े पैमाने पर लंबित है। ऐसे में तत्काल कार्रवाई करते हुए जन समस्याओं को तत्काल दूर करने को कहा।