'फर्जी मोटापे' की आड़ में शराब तस्करी, महिला के शरीर से 'भड़-भड़' निकलने लगीं बोतलें, पुलिस भी हो गई हैरान
शरीर में शराब बांधकर बन गई 'फर्जी मोटी', लेकिन महिला पुलिस की पैनी नजरों से नहीं बच पाई। देखिए कैसे शरीर से निकलने लगीं शराब की बोतलें।
Motihari - बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार नए-नए हथकंडे अपनाने वाले तस्करों पर नकेल कस रही है। ताजा मामला मोतिहारी के हरैया थाना क्षेत्र का है, जहाँ पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। महिला ने शराब तस्करी के लिए ऐसा 'अनोखा' तरीका अपनाया कि पहली नजर में पुलिस भी धोखा खा गई, लेकिन महिला की शारीरिक बनावट और संदिग्ध 'मोटापे' ने उसकी पोल खोल दी।
संदेह के घेरे में आया 'मोटापा'
हरैया थाना पुलिस कस्टम चौक के पास स्टेशन रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की नजर नेपाल की ओर से आ रही एक महिला पर पड़ी। महिला का शरीर असामान्य रूप से फूला हुआ (मोटा) दिख रहा था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। महिला पुलिस अधिकारियों ने जब उसे रोककर पूछताछ की, तो वह घबराने लगी। शक गहराने पर जब महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी ली, तो हकीकत देखकर सब दंग रह गए।
शरीर में चिपकाई थीं 25 बोतलें
जांच के दौरान महिला के कपड़ों के भीतर से नेपाली शराब की बोतलें निकलने लगीं। तस्कर महिला ने अपने शरीर के चारों ओर बेहद शातिर तरीके से 25 पीस नेपाली कस्तूरी शराब की बोतलों को बांध रखा था, ताकि बाहर से देखने पर वह केवल मोटी दिखाई दे। पुलिस के अनुसार, जैसे ही तलाशी शुरू हुई, उसके शरीर से एक के बाद एक 'भड़-भड़' कर शराब की बोतलें बरामद होने लगीं।
कानूनी कार्रवाई और पुलिस की अपील
हरैया थाना पुलिस ने बरामद शराब को विधिवत जब्त कर लिया है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने महिला के खिलाफ मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सिंडिकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
Report - Himanshu mishra