राजद का जिला अध्यक्ष निकला अफीम तस्कर, 2 साथियों समेत एक करोड़ के अफीम संग चढ़ा पुलिस के हत्थे

N4N डेस्क: मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के बिरुद्ध बड़ी करवाई किया है।पुलिस गुप्त सूचना पर घेराबंदी कर लगभग एक करोड़ के अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार तस्कर में एक राजद अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष मधुबन भी शामिल है ।पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में जुटी है।पुलिस ने तस्करों के पास से 55 हज़ार नगद व मोबाइल भी बरामद किया है।पुलिस ने कोटवा थाना क्षेत्र में करवाई किया है।
मोतीहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी ड्रग्स तस्कर का लोकेशन क्षेत्र में है।एसपी ने सूचना सत्यापन के बाद त्वरित करवाई करते हुए सदर 2 डीएसपी जितेश मिश्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम द्वारा तस्करी के 4 .074 किलो अफीम के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के शंभु गुप्ता ,बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के नरेश साह व उत्तरप्रदेश के नागल सहारनपुर थाना क्षेत्र के सोमपाल कुमार के रूप में किया गया ।गिरफ्तार शंभु गुप्ता राजद अतिपिछड़ा जिला अध्यक्ष मधुबन बताये जा रहे है।जिला अध्यक्ष पर राज्य से बाहर मारपीट के तीन कांड दर्ज है।वही गिरफ्तार नरेश साह पर पूर्व से मध्यप्रदेश में एनडीपीएस की मामला दर्ज है।वही पुलिस ने तीनों तस्कर के पास से 55000 नगद के साथ 4 मोबाइल भी जपत किया है।पुलिस गिरफ्तार तीनो तस्कर पर कोटवा थाना में NDPS एक्ट के तहत प्रतमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी है।जपत अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ बताया जा रहा है।
रिपोर्ट - हिमांशु कुमार