Vande Bharat Express: बिहार में फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा हुआ चकनाचूर, यात्रियों में दहशत

Stone pelting at vande bharat express: मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चकिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास चलती ट्रेन पर पथराव हुआ है।

Vande Bharat Express
बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव- फोटो : social Media

Stone pelting at vande bharat express: बिहार में हाईटेक व सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई है। रविवार शाम मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चकिया स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास चलती ट्रेन पर पथराव की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना शाम करीब 5:50 बजे की है, जब गाड़ी संख्या 26501, पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस चकिया स्टेशन के पास कुछ देर रुकी हुई थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने अचानक पत्थरबाज़ी शुरू कर दी, जिससे ट्रेन के C-3 कोच की खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया। प्रभावित कोच में सीट नंबर 50, 51 और 52 के पास कांच टूटा है।

खुशकिस्मती से कोई यात्री घायल नहीं हुआ, और ट्रेन बिना ज़्यादा देरी के अपनी यात्रा पर आगे बढ़ गई। घटना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है। आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने जानकारी दी कि हमलावरों की पहचान के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी गई है, और रेलवे पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है।

 यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि देश की सबसे आधुनिक और प्रतिष्ठित ट्रेन की सुरक्षा में आखिर चूक क्यों हो रही है?

वंदे भारत एक्सप्रेस को देशभर में प्रगति और आधुनिकता का प्रतीक माना जाता है, लेकिन बार-बार हो रहे हमले इस प्रगति को ठेस पहुंचा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को अब अधिक सतर्कता बरतनी होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

यात्रियों में घटना को लेकर रोष और चिंता दोनों देखी जा रही है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रेलवे प्रशासन से सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है। अगर दोषियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो यह रेलवे प्रशासन की साख पर गहरा असर डाल सकती है।