Bihar News:'सेल्फी' का उद्घाटन, 'सेहत' का सूपड़ा साफ! 80 लाख के 'चकाचक' हेल्थ सेंटर का उद्घाटन, 8 लाख की आबादी 'बेहाल'
Bihar News: मोतीहारी के अरेराज में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी 80 लाख के 'चकाचक' हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सेंटर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, मानो कोई 'सेल्फी' पॉइंट बना हो

Bihar News: मोतीहारी के अरेराज में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जी 80 लाख के 'चकाचक' हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सेंटर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, मानो कोई 'सेल्फी' पॉइंट बना हो! लेकिन, सेंटर से महज 5 किलोमीटर दूर, अनुमंडलीय अस्पताल 'राम भरोसे' चल रहा है।
'डिलीवरी' एएनएम के भरोसे, डॉक्टर 'गायब', स्वास्थ्य 'फेल'
अस्पताल में हर महीने 200-250 प्रसव होते हैं, लेकिन पिछले 3 साल से महिला डॉक्टर 'गायब' हैं। एएनएम और जीएनएम के भरोसे ही 'डिलीवरी' होती है, मानो 'मौत का खेल' चल रहा हो! 32 डॉक्टरों के पद में से सिर्फ 8 डॉक्टर हैं, जो 8 लाख लोगों का 'इलाज' करते हैं। मानो 'ऊंट के मुंह में जीरा' हो!
'वादे' चुनावी, 'हालात' बदहाल, 'निजी' सहारा
हर चुनाव में नेताजी 'स्वास्थ्य सुविधा' का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब 'भूल' जाते हैं। जनता को 'प्राइवेट' अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, मानो 'सरकारी' अस्पताल 'शो-पीस' हों! अस्पताल में डॉक्टरों के लिए आवास भी नहीं है, रात में तो 'भगवान' ही मालिक हैं!
'सेल्फी' सेंटर का उद्घाटन, 'सवालों' की बौछार!
हेल्थ वेलनेस सेंटर का उद्घाटन हो रहा है, लेकिन अनुमंडलीय अस्पताल की 'बदहाली' चर्चा का विषय बन गई है। लोग पूछ रहे हैं, "80 लाख का 'सेल्फी' सेंटर बन गया, लेकिन 8 लाख लोगों का 'स्वास्थ्य' कौन देखेगा?"
'विधायक' भी उसी पार्टी के, 'मंत्री' भी, फिर भी 'बदहाली'?
लोगों का कहना है कि विधायक भी उसी पार्टी के हैं, स्वास्थ्य मंत्री भी, फिर भी अस्पताल की 'बदहाली' क्यों? अस्पताल में पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है.
'गोबिंदगंज' की गुहार, 'जांच' की मांग!
गोबिंदगंज के लोग स्वास्थ्य मंत्री से महिला डॉक्टर, शिशु रोग विशेषज्ञ और अन्य डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। साथ ही, हेल्थ वेलनेस सेंटर के 'घटिया' निर्माण की जांच की भी मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार