Bihar Education News : मोतिहारी में शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा, एमडीएम की रिपोर्ट एमडीएम प्रभारी के डेरा पर, भाउचर लेकर घर चली गयी रिटायर्ड बीईओ, एसडीओ की जांच से मचा हड़कंप
Bihar Education News : मोतिहारी में शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा देखने को मिला है. जहाँ पुराने भावचर रिटायर्ड बीईओ लेकर चली गयी. एसडीओ की जांच से इसका खुलासा हुआ है......पढ़िए आगे

MOTIHARI : अरेराज एसडीओ अरुण कुमार द्वारा बुधवार को अरेराज प्रखंड शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में एमडीएम रिपोर्ट की कोई कागजात उपलब्ध नही पाया गया। वही पूर्व में बीआरसी विकास मद में आयी राशि का कोई भाउचर उपलब्ध नही था। कार्यालय में कोई शिकायत पंजी नही पाया गया। वही कैस बुक अपडेट नही पाया गया। साथ ही शिक्षा विभाग के पोर्टल पर की गई शिकायत का निष्पादन भी बिना जांच के ही किया हुआ पाया गया। ई शिक्षा कोष पर कई एचएम का उपस्थिति दर्ज करने के बाद स्कूल से फरार रह कर कार्यक्रम में एंकरिंग करने व बीआरसी कार्यालय चलाने की भी बात सामने आयी है।
एसडीओ द्वारा एमडीएम बीआरपी से एमडीएम की रिपोर्ट की मांग किया गया तो एमडीएम प्रभारी द्वारा सभी रिपोर्ट डेरा पर रखने की बात बतायी गयी। जिसपर एसडीओ द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए त्वरित रिपोर्ट लेकर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। वही कार्यालय में अबतक खर्च किये गए राशि की भाउचर सेवानिवृत्त बीईओ सुधा कुमारी द्वारा अपने साथ ले जाने की बात कार्यालय कर्मियों द्वारा बताया गया। एसडीओ ने बताया कि जांच में भारी अनियमितता मिली है। एमडीएम बीआरपी पर करवाई के लिए जिला को पत्र भेजा जा रहा है। वही बीईओ से स्पष्टीकरण की मांग किया जा रहा है।
अरेराज एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि बी आर सी भवन अरेराज का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , बी आर पी मध्यान्ह भोजन , डाटा एंट्री ऑपरेटर, एवं लेखापाल उपस्थित थे। कार्यालय में दस्तावेजों एवं अभिलेखों का संधारण व्यवस्थित एवं नियमानुसार नहीं पाया गया। प्रखंड बी आर पी से मध्यान्ह भोजन के सम्बन्ध में प्रतिवेदन की मांग की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि सारे कागजात उनके घर पर हैं। इस सम्बन्ध में उनसे स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। बी आर सी में रोकड़ पंजी भी अद्यतन नहीं पाया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से पर्यवेक्षण की कमी को देखते हुए उनसे भी कारणपृच्छा की जा रही है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरांत दोषी पदाधिकारी एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट