Bihar Politics : मुंगेर में चुनावी सभा को सीएम नीतीश ने किया संबोधित, कहा-2005 के पहले बिहार में नहीं था कानून का राज
MUNGER : जिले के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में आज चुनावी माहौल तब और गर्म हो गया, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खंड बिहारी में जनसभा को संबोधित किया। मंच पर उनके साथ जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद थे। सभा में उमड़े हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जदयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की, और साथ ही लालू राज पर करारा हमला बोला।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “2005 के पहले बिहार में कानून का राज नहीं था। शाम होते ही लोग घरों में बंद हो जाते थे, पढ़ाई-लिखाई का हाल बुरा था, सड़कें टूटी-फूटी थीं और बिजली सिर्फ नाम की चीज़ थी।”उन्होंने दावा किया कि 2005 के बाद बिहार में कानून का राज और विकास दोनों आया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बीपीएस के माध्यम से 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की बहाली की गई है, साथ ही 28 हजार पुराने शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने कहा — “अब बिहार में शिक्षकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 20 हजार हो गई है।”स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2006 से ही अस्पतालों में मुफ्त दवा और इलाज की व्यवस्था की गई है। राज्य में 27 नए मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले वालों ने कुछ नहीं किया, हमने ठान लिया है अब कहीं नहीं जाएंगे, बिहार का विकास यहीं से आगे बढ़ाएंगे।”मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सात निश्चय योजना’ के तहत बिहार में 40 लाख लोगों को रोजगार मिला है और अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि कई विभागों में 50 प्रतिशत आरक्षण और पुलिस में 35 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है — “देश में किसी राज्य में इतनी महिला पुलिस नहीं है जितनी बिहार में है।”उन्होंने गर्व से कहा कि ‘जीविका दीदियों’ की संख्या अब 1 करोड़ 24 लाख हो चुकी है। वृद्धजन और दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है।
उन्होंने दावा किया कि 2018 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी गई है और अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। केंद्र-राज्य तालमेल की बात करते हुए नीतीश ने कहा कि 2024 के बजट में बिहार को केंद्र से बड़ी राशि मिली है, और 2025 में मखाना बोर्ड समेत कई नई योजनाओं की सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा — “केंद्र और बिहार मिलकर राज्य को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं।” विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार ने कहा ।जब 7 साल बाद सत्ता से हटे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया — पूरा परिवारवाद चला रहे हैं।”मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि मुंगेर जिले में 10 नई विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे इलाके की तस्वीर बदलेगी।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट