भाई बहन के करमा धरमा त्योहार को ले नदी में नहाने गई युवती की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Munger - मुंगेर जिला अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र में ऋषिकुंड गांव में भाई बहन का त्योहार करमा धरमा को ले तीन भाइयों इकलौती बहन ललिता देवी अपने ससुराल से मायका आई थी और करमा धरमा को ले आज वह अपने गांव के सहेलियों साथ सजावट का सामान ( जिसमे कास का फूल , अन्य पेड़ पौधा) के लिए बरसाती नदी, जहां अभी काफी पानी आया हुआ था गई हुई थी।
इस दौरान वह अपनी सहेलियों के साथ वहीं बरसाती नदी में नहाने चली गई थी । नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई । जिसके बाद नहा रही अन्य सहेलियों ने हल्ला किया । हल्ला सुन स्थानीय लोग वहां पहुंच उस बरसाती नदी में काफी खोज बिन कर ललिता देवी का शव को बरामद किया।
इस बात की सूचना उनके घर पहुंची तो घरवाले रोते पीटते घटना स्थल पहुंचे। मृतका के बड़े भाई ने बताया कि तीन भाइयों में इकलौती बहन थी और भाई बहन का त्योहार करमा धरमा को ले यहां आई थी और आज डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार वालों का रो रो के बुरा हाल है।
Report - md. imtiyaz khan