Bihar News : कलयुगी बेटों ने विधवा माँ को पीट-पीटकर किया अधमरा, बीच बचाव करने गयी बेटी के साथ भी की जमकर मारपीट

Bihar News : कलयुगी बेटों ने विधवा माँ को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीँ बीच बचाव करने आये बहन और बहनोई को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.....पढ़िए आगे

Bihar News : कलयुगी बेटों ने विधवा माँ को पीट-पीटकर किया अधम
कलयुगी बेटों ने माँ को किया अधमरा - फोटो : imtiyaz

MUNGER : मुंगेर में  कलयुगी बेटों ने मां को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मां को मारने के बाद समझाने गई बहन और उसके पति को भी मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिन्नत नगर का है। जहां आज 60 वर्षीय विधवा मेहरून निसा को उसके ही दो बेटों के द्वारा बेरहमी से मारकर सर फोड़ कर घायल कर दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोग के द्वारा पुलिस को इस बात की सूचना दी गयी और घायल वृद्ध महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। 

इतना ही नहीं इस घटना के बाद जब घायल की बेटी सुलताना और उसके पति मो इरफान जो बगल के ही मोहल्ले में रहते है को इस बात की सूचना मिली तो वे दोनों अपने भाइयों को समझाने उसके घर पहुंची तो आरोपी अफरोज और आमिर ने उन दोनों के साथ भी मारपीट किया। जिससे सुलताना बेहोश हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया । घायल सुलताना ने बताया कि दोनों भाई द्वारा मां मेहरून निसा को घर से निकालने को लेकर हमेशा प्रेशर बनाया जाता है । जिसको ले हमेशा मां के साथ बेटों और उनकी पत्नियों के द्वारा मारपीट किया जाता रहा है। 

बीती रात में भी मारपीट किया गया । र आज भी बेटों ने मार पीट कर मां का सर फोड़ दिया और अधमरा कर दिया। जब वह समझाने गई तो उसके भाइयों ने उसे और उसके पति के साथ मारपीट किया । वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

Nsmch

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट


Editor's Picks