Bihar News : एप्पल मोबाइल के लिए मजदुर की बेटी ने नस काटकर की ख़ुदकुशी की कोशिश, परिजनों में मचा हड़कंप
Bihar News : मुंगेर में एप्पल मोबाइल के लिए एक मजदुर की बेटी ने नस काटकर ख़ुदकुशी की कोशिश की. जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है......पढ़िए आगे

MUNGER : मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर निवासी मजदूरी का काम करने वाले शंभू बिंद की छोटी बेटी 18 वर्षीय खुशबू पर मोबाइल का नशा इस कदर चढ़ा कि वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार थी। वह अपने परिजन से और कोई नहीं बल्कि एप्पल का मोबाइल लेने का जिद्द कर रही थी। जिसका बाजार मूल्य एक लाख से ऊपर है। जबकि उसके पिता मजदूरी करते है तो वहीं माता सुशीला देवी सरकारी स्कूल में रसोइया का काम करती है। जिस कारण वे इतना महंगा मोबाइल दिलाने में असमर्थ थी।
मोबाइल की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से वह काफी अपसेट भी चल रही थी। यहां तक कि उसने सिंदूर लगाना और चूड़ी पहनना तक छोड़ दिया था। जबकि उसकी मां ने उसे कहा था की कम दाम वाला एक मोबाइल उसे पैसा आने पर दिला देंगे। लेकिन वह उस बात पर राजी नहीं थी। उसे एप्पल मोबाइल ही चाहिए था और आज वह फिर मोबाइल की मांग को लेकर अपने मम्मी पापा से जिद्द करने लगी। जब उसकी जिद्द नहीं मानी गई तो उसने अपने हाथ की कलाई को कई जगहों से ब्लेड से काट कर खुद को लहू लोहान कर लिया।
जब परिजनों को यह पता चला तो उसे तत्काल इलाज के लिय मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया और उसके पति को भी इस बात की सूचना दी। जानकारीं के अनुसार छः माह पूर्व ही बरियारपुर के युवक सत्यम से प्रेम विवाह कर ली और सत्यम भी अभी पढ़ाई ही कर रहा है । वहीं कुछ दिनों से वहां अपने मायका जमालपुर में रह रही थी । खुशबू ने बताया कि उसे कही से कोई तकलीफ नहीं बस उसे मोबाइल चाहिए वो भी एप्पल। जिसका मूल्य लगभग एक लाख से ऊपर है। इसी कारण उसने अपने हाथ की कलाई को काट डाला । जबकि मां सुशीला देवी ने बताया कि उसकी बेटी मोबाइल की मांग कर रही थी। पर उन लोगों के पास इतने पैसे नहीं है कि वह मोबाइल दिला सकें । जिस कारण उसकी बेटी ने यह कदम उठा लिया है।
मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट