Munger Fire: टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख, साजिशन आगजनी का आरोप
Munger Fire: मुंगेर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।

Munger Fire: मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित दो नंबर गुमटी बेलदार टोली में मां जगदंबा टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।
स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दुकानदार और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि आगलगी में करीब 10 से 15 लाख रुपये के टेंट, कुर्सी, पंडाल सामग्री समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
टेंट हाउस के मालिक उमेश बिंद ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर साजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त तीनों व्यक्तियों ने बम फेंक कर गोदाम में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान