Munger Fire: टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख, साजिशन आगजनी का आरोप

Munger Fire: मुंगेर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।

Massive fire in tent house
टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग- फोटो : Reporter

Munger Fire: मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र स्थित दो नंबर गुमटी बेलदार टोली में  मां जगदंबा टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए।

स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दुकानदार और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

बताया जा रहा है कि आगलगी में करीब 10 से 15 लाख रुपये के टेंट, कुर्सी, पंडाल सामग्री समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए।

Nsmch

टेंट हाउस के मालिक उमेश बिंद ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर साजिशन आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त तीनों व्यक्तियों ने बम फेंक कर गोदाम में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-  मो. इम्तियाज खान


Editor's Picks