Bihar Crime News : मुंगेर में चार मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, भारी मात्रा हथियार किया बरामद

Bihar Crime News : मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मौके पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है.......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : मुंगेर में चार मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन - फोटो : IMTIYAZ

MUNGER : मुंगेर मे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार भेलवा दियारा में बुधवार की देर शाम एसटीएफ और मुंगेर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध हथियार निर्माण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। कार्रवाई के दौरान चार मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया गया। मौके से एक हथियार निर्माता मो. फैयाज, निवासी मिर्जापुर बरदह, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन निर्मित पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, चार बेस मशीन, ड्रिल मशीन, हैंड बेस मशीन, एक मैगजीन समेत हथियार बनाने का भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया। वहीं, अन्य हथियार कारोबारी दियारा  का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 

एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिंद टोली भेलवा दियारा में अवैध मिनी गन फैक्टरी चलाकर बड़े पैमाने पर हथियार तैयार किए जा रहे हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें एसटीएफ और मुफस्सिल थाना पुलिस शामिल थी।

टीम नाव से गंगा पार कर दियारा क्षेत्र पहुंची और घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई के कारण कई लोग भागने में सफल रहे। हालांकि मो. फैयाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट