Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना को लेकर बढ़ी फूलों और मिठाईयों की बिक्री, सुरक्षा के किये गए पुख्ता इंतजाम

Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना को लेकर बढ़ी फूलों और

MUNGER : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना की घड़ी नज़दीक आ गई है। मुंगेर जिले की तीनों विधानसभा सीटों—मुंगेर, तारापुर और जमालपुर—के लिए कल, यानी 14 नवंबर को डीजे कॉलेज में मतों की गिनती होगी। मतगणना को लेकर पूरे जिले का माहौल चुनावी उत्साह से सराबोर है और जैसे-जैसे समय नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उत्सुकता अपने चरम पर पहुँच रही है।

जीत का दावा और 'लड्डू-माला' का एडवांस ऑर्डर

प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में अपनी जीत को लेकर ज़बरदस्त आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नज़र आ रहे इन प्रत्याशियों ने मतगणना शुरू होने से पहले ही जीत के जश्न की तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार, इन उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने लड्डू और फूल मालाओं के थोक ऑर्डर देने शुरू कर दिए हैं। यह एडवांस बुकिंग ज़ाहिर करती है कि उम्मीदवार किसी भी सूरत में जश्न मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं।

मिठाई और फूल कारोबारियों की हुई चांदी

इस चुनावी उत्साह का सीधा लाभ शहर के स्थानीय व्यापारियों को मिल रहा है। मिठाई कारोबारियों का कहना है कि बुधवार शाम से ही लड्डू के थोक ऑर्डर मिलने लगे हैं। मांग इतनी ज़्यादा है कि कई दुकानों पर रातभर लड्डू तैयार करने का काम चल रहा है। वहीं, फूल व्यवसायियों की भी 'बल्ले-बल्ले' है। गेंदा, गुलाब और रजनीगंधा के फूलों की भारी मांग देखी जा रही है। एक फूल व्यवसायी ने बताया, "इस बार तो नेताओं और समर्थकों ने पहले से ही फूलों का स्टॉक बुक करा लिया है। खासकर गेंदा फूल की मांग सबसे ज़्यादा है, क्योंकि माला और सजावट दोनों में इसका इस्तेमाल होता है।"

तैयारियों ने पकड़ा ज़ोर, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जिला प्रशासन ने डीजे कॉलेज में मतगणना को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम से मतगणना हॉल तक लाने, गिनती की प्रक्रिया और परिणाम जारी करने को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक दलों के एजेंट और कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर जुटना शुरू कर देंगे।

कल ईवीएम तय करेगा 'हार-जीत' का गणित

अब सभी की निगाहें कल की मतगणना पर टिकी हैं, जब ईवीएम से निकलने वाले आँकड़े यह तय करेंगे कि मुंगेर, तारापुर और जमालपुर में किसके हाथ में होगी जीत की माला और किसके हिस्से में रह जाएगा इंतज़ार का लड्डू। यह चुनाव परिणाम न केवल मुंगेर जिले का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे, बल्कि बिहार की नई सरकार के गठन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट