Bihar Crime News : मुंगेर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर की मजदूर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Crime News : मुंगेर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने गोली मारकर की

MUNGER : जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड संख्या 9 में 30 वर्षीय मजदूर बमबम कुमार पिता स्व शालिग्राम यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार रात करीब 12 बजे की है जब बमबम काम से लौटकर घर पहुंचा ही था कि पहले से घात लगाए पांच अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी। 

गोली उसकी सिर के दाहिने हिस्से में लगी। गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तो अपराधी फरार हो चुका था। परिजन उसे आनन-फानन में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि अपराधियों की संख्या पांच थी, जो घटना के बाद भागते देखें गए। बमबम कुमार दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। 

घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में  कोहराम मच गया।  मृतक अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

वहीं इस मामले में परिजनों ने बताया कि यह मजदूरी का काम करता था। इसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। बीती देर रात जब वह घर लौट रहा था। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। जिससे उसकी वही मौत हो गई।

मुंगेर से इम्तियाज़ की रिपोर्ट