Bihar News: बिहार में 24 घंटे में दूसरी बार ताबड़तोड़ फायरिंग, दवा व्यवसायी को बनाया निशाना, इलाके में मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीते 24 घंटे में दूसरी बार गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। बेखौफ अपराधियों ने दवा व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोली बरसाई है।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर मुजफ्फरपुर का है। जहां 24 घंटे के अंदर दूसरी बार अपराधियों का दुस्साहस देखने को मिला है। अपराधियों ने दवा कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। 24 घंटे में गोलीबारी की दूसरी घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
गोलीबारी से मचा हड़कंप
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर ओपी थाना क्षेत्र के बल्थी गांव का है। जहां आज सुबह-सुबह दवा व्यवसायी विजय शर्मा के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग कर इलाके में हड़कंप मचा दिया। फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है।
24 घंटे में दूसरी घटना
बता दें कि, मुजफ्फरपुर में 24 घंटे के अंदर यह गोलीबारी की दूसरी घटना है। फिलहाल अपराधियों द्वारा दवा व्यवसायी पर गोलीबारी के पीछे कारण क्या कुछ है इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मामले की जांच करने पहुंचे राजेपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। मौके से दो खोखे को बरामद किया गया है लेकिन देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह पुराना खोखा है।
व्यवसायी से 200 मीटर की दूरी पर मिला खोखा
वहीं जहां दवा व्यवसायी बैठे हुए थे वहां से 200 मीटर की दूरी पर दोनों खोखे को बरामद किया गया है फिलहाल दवा व्यवसायी के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण का रिपोर्ट