MUZAFFARPUR - बिहार कैबिनेट से कुछ दिन पहले सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में भव्य कॉरिडोर बनाने को मंजूरी मिली थी। अब बिहार में एक और बड़े मंदिर को भी विकसित करने की तैयारी है। मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में भी काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह कॉरिडोर बनाया जाएगा। जिसके लिए मंजूरी मिल गई है और इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है
बैठक में दी गई मंजूरी
बता दें कि केंद्रीय राज्य मंत्री सह मुजफ्फरपुर के सांसद डॉ राजभूषण चौधरी की मौजूदगी में निगम बोर्ड से शनिवार को इसका प्रस्ताव पारित किया गया। अब इस प्रस्ताव को राज्य सरकार के माध्यम से अब केंद्र सरकार को इस प्रस्ताव को भेज कर डीपीआर बनाने पर काम शुरू होगा
बाबा गरीबनाथ मंदिर और साहू पोखर दोनों बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अधीन आते हैं. मंदिर के विकास से मुजफ्फरपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ होगा। महापौर निर्मला साहू का कहना है कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी है।
उन्होंने कहा कि श्रावण के महीने में लाखों श्रद्धालु पहलेजा घाट से जल भरकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते हैं. मंदिर के नए सिरे से निर्माण से आसपास के क्षेत्रों का विकास जरूरी है। मंदिर के पास ऐतिहासिक साहू पोखर है, जहां महादेव का पुराना मंदिर है। दोनों स्थलों को जोड़कर कॉरिडोर बनाने से मुजफ्फरपुर पर्यटकों के लिए एक बड़ा केंद्र बन जाएगा। डबल इंजन वाली राज्य और केंद्र सरकार इस कॉरिडोर के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराएगी