PMCH में  31 दिसंबर से होगी हड़ताल!  नर्सों ने किया जमकर हंगामा, इसलिए हो रहा विरोध प्रदर्शन

नर्सों का कहना है कि छठ महापर्व समेत अन्य छुट्टियों के दौरान उन्हें अवकाश दिया गया था, लेकिन विभाग की ओर से बाद में इन छुट्टियों को रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी उन्हें ड्यूटी पर लौटने के बाद मिली।

Nurses protest at PMCH
Nurses protest at PMCH- फोटो : news4nation

PMCH  : सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है। अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने वेतन में की गई कटौती के विरोध में शनिवार को परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 


PMCH की नर्स वीथिका विश्वास ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत करीब 415 नर्सों के वेतन में अचानक कटौती कर दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते चार दिनों से नर्सें अपनी समस्या को लेकर PMCH अधीक्षक से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है।


नर्सों का कहना है कि छठ महापर्व समेत अन्य छुट्टियों के दौरान उन्हें अवकाश दिया गया था, लेकिन विभाग की ओर से बाद में इन छुट्टियों को रद्द कर दिया गया। इसकी जानकारी उन्हें ड्यूटी पर लौटने के बाद मिली। छुट्टियां रद्द किए जाने और वेतन कटौती के बाद नर्सों में आक्रोश बढ़ गया है। प्रदर्शन कर रही नर्सों ने चेतावनी दी है कि यदि 30 दिसंबर तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे 31 दिसंबर से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी, जिससे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बाधित हो सकती हैं।


नर्सों ने इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराने की अपील की है। फिलहाल PMCH प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।