Road Accident In Bihar: मुजफ्फरपुर में कोहरे का कहर, बालू लोड हाइवा सड़क किनारे पलटा, इलाके में फैली सनसनी

Road Accident In Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में कोहरे का कहर आए दिन देखने को मिलता है। जहां बालू लोड हाइवा सड़क किनारे पलट गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बालू लोड हाइवा पलटा
बालू लोड हाइवा पलटा - फोटो : reporter

Road Accident In Bihar: बिहार सहित पूरे देश में कोहरे का कहर जारी है। भीषण कोहरे के कारण सड़क हादसे के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। जहां कोहरे के कारण करजा थाना क्षेत्र में बालू लदा एक हाईवा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया।

सड़क किनारे पलटा हाईवा 

यह घटना करजा थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप अहले सुबह की है। बताया जा रहा है कि छपरा की ओर से मुजफ्फरपुर आ रहा बालू लोड हाईवा ट्रक घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही करजा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गौरतलब है कि करजा थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर यह दूसरी सड़क दुर्घटना है। इससे पहले करजा चौक के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से आ रही दूसरी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हालांकि, दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्थानीय लोगों ने घने कोहरे में वाहन चालकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट