LATEST NEWS

Attack on Bihar Police : मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद की गयी कार्रवाई, पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Attack on Bihar Police : मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद कार्रवाई की गयी है. इस मामले में पुलिस ने 28 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसमें 24 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें 3 महिलाएं शामिल हैं....पढ़िए आगे

Attack on Bihar Police : मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद की गयी कार्रवाई, पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम पर शामिल - फोटो : social media

MUNGER : मुंगेर में भीड़ तंत्र का लगातार शिकार बने रहे पुलिस कर्मी मामले को लेकर मुंगेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात पुलिस पर हमला मामले में 28 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीँ हमलावर भीड़ में शामिल तीन महिला समेत 24 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला खड़गपुर थाना क्षेत्र के फासियाबाद गांव का है। दरअसल दो दिन पूर्व मुंगेर में भीड़ तंत्र के कोप भाजन का शिकार बने शहीद एएसआई संतोष सिंह का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ की बीती रात भीड़ ने पुनः पुलिस पर हमला बोल दिया। पूरी घटना मुंगेर जिला अंतर्गत हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फासियाबाद गांव का है जहां छिनतई के आरोप में ग्रामीणों के द्वारा दो अपराधियों को पकड़ मारपीट के बाद पंचायत भवन में बंधक बनाकर रखा गया था। 

जब इस बात की सूचना डायल 112 की मिली तो वे घटना स्थल पर पहुंच दोनों अपराधी को बचाकर लाने का प्रयास किए। लेकिन उस समय भीड़ ने 112 की बात न सुन उसे वापस भेज दिया। जिस सूचना के बाद खड़गपुर डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस वहां पहुंची और उनके द्वारा भीड़ को काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा उन दोनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि जैसे ही पुलिस के जवान अपराधियों को लेकर वहां से निकल रहे थे कि भीड़ में शामिल कुछ लोगों के द्वारा पथराव कर दिया गया। पुलिस किसी तरह उन दोनों को बचाकर वहां से निकालने में कामयाब रही। लेकिन इस पथराव में तीन पुलिस के जवान घायल हो गए ।

इस घटना के बाद मुंगेर एसपी के निर्देश पर वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए पुलिस के द्वारा खड़गपुर थाना में 28 महिला पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और त्वरित कार्रवाई करते रविवार की रात ही कई थानों की पुलिस के द्वारा वहां छापेमारी कर तीन महिला समेत 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बड़ी कार्रवाई ने साफ कर दिया कि पुलिस अपने अपने ऊपर हो रहे हमले का मुंह तोड़ जवाब देने के मोड में है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि पुलिस आपकी सेवा के लिए है। आप पुलिस का सहयोग करें।

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट  

Editor's Picks