Railway News: 15 दिन में 50 लाख दो वरना, ट्रेन छुटने से नाराज वकील साहब ने रेलवे को भेज दिया नोटिस, दे दी धमकी

Railway News: बिहार में ट्रेन छुट जाने से नाराज वकील साहब ने रेलवे से 50 लाख का मुआवजा मांगा है। साथ ही वकील साहब ने रेलवे को नोटिस भेजकर धमकी भी दी है।

रेलवे
Advocate demands for 50 lakh compensation - फोटो : social media

Railway News:  स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का गेट बंद रहने के कारण ट्रेन छूटने पर एक वकील ने रेलवे के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोटिस भेजकर 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। अधिवक्ता सुबोध कुमार झा ने इस संबंध में कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने बताया कि गायघाट के सुबास गांव निवासी अधिवक्ता राजन झा अपने परिवार के साथ मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के बी-2 कोच में उनकी तीन बर्थ कन्फर्म थी।

गेट बंद होने से नहीं चढ़ सके, मांगा 50 लाख मुआवजा

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकी, लेकिन गेट बंद था और भारी भीड़ भी थी, जिससे वे ट्रेन में सवार नहीं हो सके। मायूस होकर वे अपने परिवार सहित वापस लौट गए। उन्हें टिकट का रिफंड भी नहीं मिला, जिससे परिवार के सभी सदस्य निराश हो गए।

NIHER

15 दिन में जवाब नहीं मिला तो जाएंगे कोर्ट

अधिवक्ता ने इसे आर्थिक और मानसिक क्षति बताते हुए 50 लाख रुपये का मुआवजा मांगा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर रेलवे से कोई जवाब नहीं मिला तो वे न्यायालय का रुख करेंगे। वकील के इस व्यवहार से रेलवे अधिकारी भी हैरान हैं। 

Nsmch

महाकुंभ के कारण भारी  भीड़

बता दें कि प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है। महाकुंभ का आयोजन 12 वर्षों में एक बार होता है। ऐसे में सभी राज्यों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। हर दिन लाखों यात्री ट्रेन के जरिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं। जिसके कारण ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।