Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस के बाद अब राजस्व कर्मी और अमीन पर हमला, कर्मियों ने युवकों पर दर्ज कराई FIR
Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस के बाद राजस्व कर्मी पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद कर्मियों ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज कराई है......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस के बाद अब राजस्व विभाग के कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं। जिले के सरैया प्रखंड के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गिज़ास गांव (वार्ड संख्या 10) में रविवार को बासगीत पर्चा की जमीन की जांच करने पहुंचे राजस्व कर्मचारी और सरकारी अमीन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और सरकारी कर्मियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार और सरकारी अमीन सरकारी निर्देश पर जमीन की पैमाइश और जांच के लिए गांव पहुंचे थे। इसी दौरान गांव के कुछ युवकों के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए राजस्व कर्मी और अमीन पर हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
इस मामले में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार ने जैतपुर थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। आवेदन में सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलौज करने और मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दूसरी ओर, विवाद में शामिल एक युवक ने भी राजस्व कर्मी पर पलटवार करते हुए खुद और अपने परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिससे मामला और उलझ गया है।
घटना के बाद जब मीडिया ने राजस्व कर्मी अभिषेक कुमार से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की, तो उनसे बात नहीं हो सकी। सरकारी कर्मचारियों पर बढ़ते हमलों ने प्रशासनिक सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। जैतपुर थाना पुलिस अब दोनों पक्षों के दावों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह और दोषियों का पता लगाया जा सके।
जैतपुर थाना अध्यक्ष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व कर्मी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है और घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकारी कर्मचारी पर हमला करने वाले और कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मणिभूषण की रिपोर्ट