बारामती के बाद पटना एयरपोर्ट पर होनेवाली थी अजीत पवार की प्लेन की लैंडिंग, जानिए क्या है हादसे का बिहार कनेक्शन

बारामती में बुधवार को हुए भीषण विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जिसका गहरा संबंध बिहार से भी जुड़ा है। बारामती से यह प्लेन पटना एयरपोर्ट पर लैंड करनेवाला था। जिसका टाइम शेड्यूल भी सामने आया है।

बारामती के बाद पटना एयरपोर्ट पर होनेवाली थी अजीत पवार की प्ल

Patna - महाराष्ट्र के बारामती एयरपोर्ट पर बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को लेकर क्रैश हुआ चार्टर्ड विमान 'लेयरजेट 45' बिहार से गहरा संबंध रखता था。 इस हादसे में न केवल महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बल्कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान आसमान में सुरक्षा की कमान संभालने वाले पायलटों और बिहार के ही एक उद्यमी की कंपनी ने अपने महत्वपूर्ण सदस्य खो दिए है। 

मुजफ्फरपुर के कैप्टन की कंपनी और बिहार का मालिकाना हक

हादसे का शिकार हुआ विमान वीएसआर वेंचर्स (VSR Ventures) कंपनी का था, जो दिल्ली में पंजीकृत है, लेकिन इसके मालिक मुजफ्फरपुर, बिहार के रहने वाले कैप्टन वीके सिंह हैं。 कंपनी के इस विमान का इस्तेमाल अक्सर देश के वीवीआईपी (VVIP) दौरों के लिए किया जाता रहा है, जिसका संचालन बिहार की मिट्टी से निकले एक पेशेवर द्वारा किया जा रहा था。

बिहार चुनाव प्रचार के सारथी थे पायलट सुमित और शांभवी

हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन सुमित कपूर और कैप्टन शांभवी पाठक बिहार के लिए अपरिचित चेहरा नहीं थे。 हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में इन्होंने भाजपा के कई दिग्गज नेताओं को चुनावी रैलियों के लिए पटना पहुँचाया था。 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जैसे बड़े नेताओं ने इसी क्रू के साथ पटना की उड़ान भरी थी。

हादसे के दिन ही पटना में लैंडिंग का था शेड्यूल

हैरान करने वाली बात यह है कि यही 'लेयरजेट 45' विमान बुधवार सुबह 10:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाला था。 इसे आंध्र प्रदेश के बड़े कारोबारी महेश कुमार रेड्डी को शम्साबाद से लेकर पटना लाना था。 सुबह बारामती में हुए हादसे के कारण पटना का यह शेड्यूल प्रभावित हुआ और अंततः श्री रेड्डी को दूसरे चार्टर्ड विमान से पटना पहुँचना पड़ा。

हादसे में बिहार के 'अपनों' को खोने का गम

इस दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ उनके पीएसओ विदिप जाधव, कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की मौत हो गई है。 बिहार के नेताओं और जनता के बीच इन क्रू सदस्यों की लोकप्रियता उनके मिलनसार स्वभाव और चुनाव के दौरान उनकी सक्रियता के कारण थी, जिससे अब पटना से बारामती तक मातम पसरा है