मुजफ्फरपुर में बहन के यहां छठ मनाने गए युवक के शरीर पर गिरा बिजली का तार,परिवार मे मातम

Bihar news:मुजफ्फरपुर में बहन के यहां छठ मनाने गए युवक के शरीर पर गिरा बिजली का तार शरीर पर बिजली का गिरने से झुलस कर 35 वर्षीय युवक की मौके पर हुई मौत

मुजफ्फरपुर में बहन के यहां छठ मनाने गए युवक के शरीर पर गिरा

Bihar news:मुजफ्फरपुर में बहन के यहां छठ मनाने गए युवक के शरीर पर गिरा बिजली का तार

शरीर पर बिजली का  गिरने से झुलस कर 35 वर्षीय युवक की मौके पर हुई मौत

मृतक युवक की पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बामी गांव का निवासी 35 वर्षीय काजू सिंह बताए गए हैं

बताया जा रहा है कि मृतक काजू सिंह बहन के यहां देवरिया थाना क्षेत्र के बुरहानपुर गांव छठ मनाने गए थे

बहन के दरवाजे पर लोहे की खाट पर बैठे हुए थे तभी अचानक पोल से बिजली का तार गिरा और उनके शरीर में आग लग गई

लोगों ने बिजली की तार गिरने की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी और बिजली की लाइन को कटवाया

घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और परिजनों के बीच मातम छा गया

फिलहाल मौके पर देवरिया थाने की पुलिस पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएस भेज दिया है

रिपोर्ट.. मणिभूषण  शर्मा