Bihar News : चार्जर का पिन टूटने से नाराज शिक्षिका ने की बच्चों की जमकर पिटाई, स्कूल में पहुंचे पति ने जमकर काटा बवाल

Bihar News : चार्जर का पिन टूट जाने से नाराज शिक्षिका ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी. वहीँ स्कूल में पहुंचे शिक्षिका के पति भी जमकर बवाल काटा......पढ़िए आगे

Bihar News : चार्जर का पिन टूटने से नाराज शिक्षिका ने की बच्
शिक्षिका की दबंगई - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : शिक्षक को लोग गुरु का दर्जा देते हैं लेकिन तब क्या हो जब वहीं गुरु एक चार्जर पिन के लिए हैवान बन जाए। दरअसल मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के एक स्कूल से हैरान कर देने वाली यह खबर सामने आई है। जहां एक चार्जर का पिन टूट जाने से नाराज शिक्षिका ने पहले स्कूल के बच्चे की जमकर पिटाई कर दी और जब परिजन अपने बच्चों को पीटे जाने का कारण शिक्षिका से पूछने पहुंची तो नाराज शिक्षिका आग बबूला हो गई। फिर स्कूल मे अपने पति को बुला कर बवाल खड़ा कर दिया। साथ ही कई बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दिया। वही मामले की सूचना मिलते ही मनियारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया।

बताते चलें की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरौल का है। जहां आज स्कूल में कार्यरत शिक्षिका वैदेही कुमारी ने अपने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अपना मोबाइल और चार्जर चार्ज में लगाने के लिए दिया। इसी बीच बच्चों के हाथ से चार्ज गिर गया और उसका पिन टूट गया। जिसके बाद शिक्षिका नाराज हो गई और उस बच्चे की जम कर पिटाई कर दी। वही शिक्षिका द्वारा अपने बच्चे की पिटाई किए जाने की सूचना मिलने के बाद बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षिका से पीटे जाने का कारण पूछा।

इसके बाद शिक्षिका आग बबूला हो गई और फिर अपने पति को फोन कर स्कूल बुला लिया। जिसके बाद शिक्षिका द्वारा फोन किया जाने के बाद स्कूल में पहुंचे शिक्षिका के पति जितेंद्र कुमार ने जमकर बवाल मचाया और स्कूल के कई छात्र छात्राओं की पिटाई कर दी। जिसके बाद देखते ही देखते बच्चों के कई परिजन और सैकड़ों स्थानीय लोग स्कूल में जुट गए और फिर जम कर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना मनियारी थाना की पुलिस को दिया गया। वही मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। 

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश ने बताया कि शिक्षिका द्वारा बच्चों को पीटे जाने की सूचना पर पहुंचे परिजनों को हमने समझा बुझा कर मामले को शांत कर लिया था। लेकिन शिक्षिका ने फोन कर अपने पति को स्कूल में बुला कर हंगामा कराया है जो बिल्कुल गलत बात है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट